Bihar News: पश्चिम चंपारण जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के आसपास के लोगों के लिए मौत का सबब बन चुका आदमखोर बाघ मारा गया है. बिहार पुलिस के शुटरों ने बाघ को ढेर कर दिया है. पुलिस ने बाघ को 4 गोली मारी. 1 महीना से पूरे क्षेत्र में आतंक मचा रखा था. अब तक 9 लोगों को मार चुका था. वहीं, बाघ के मारे जाने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है.
आदमखोर बाघ बगहा में मारा गया
पुलिस की सात घंटे के ऑपरेशन के बाद मारा गया आदमखोर बाघ 1 महीना से पूरे क्षेत्र में था उसकाआतंक. नौ लोगों को बना चुका था अपना निशाना. 4 गोली मारने के बाद मारा गया बाघ pic.twitter.com/fWQFLCLNNg— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) October 8, 2022
वीटीआर ( VTR ) से निकलकर बीते 26 दिनों से रिहायशी इलाके में आतंक मचा रखा बाघ लोगों के अंदर खौफ पैदा कर चुका था. इधर गोवर्धन थाना क्षेत्र के बलुआ की रहने वाली सिमरिकी और बबीता देवी को भी अपना शिकार बनाया. अब तक 9 लोगों को मार चुका था. आज आदमखोर बाघ मारा गया है. बिहार पुलिस के शुटरों ने बाघ को मार गिराया है. लगभग 7 घंटे तक ये ऑपरेशन चला है.
बता दें कि आज सुबह बिहार पुलिस के चंगुल आदमखोर बाघ फंस चुका था. वो गन्ने के खेत में घिर गया था. खेत में ही काफी समय से छुपा रहा. लगभग 7 घंटे तक ऑपरेशन के बाद पुलिस ने बाघ को मार गिराया. इस ऑपरेशन में STF के जवान भी शामिल थे. वहीं, शुक्रवार को बाघ को मारने की अनुमति पुलिस को मिल गई थी. उसके बाद से ही पुलिस लगातार क्षेत्र में ऑपरेशन चला रही थी.
बता दें कि आदमखोर बाघ पहले भी पुलिस को कई बार चकमा दे चुका था. पहले उसे जिंदा पकड़ने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन बारिश होने के कारण उसे पकड़ने में परेशानी हो रही थी. इस बीच वो लगातार लोगों का अपना शिकार बना रहा था. अब तक 9 लोगों को मार चुका था. बाघ मारने की अनुमति मिलने के बाद बिहार पुलिस को अब बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बाघ को मार गिराया है. वहीं, अब क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है.