13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार के मंत्री ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण, गड़बड़ियों पर प्रिंसिपल को लगाई फटकार

बिहार सरकार में मंत्री जनक राम रविवार को पश्चिम चंपारण के आवासीय राजकीय अम्बेडकर अनुसूचित जाति-जनजाति स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने कई अनियमितता पाई और प्राचार्य को फटकार लगाई. साथ ही 15 दिनों के अंदर व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया

Bagaha News: बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग सह पश्चिम चंपारण के प्रभारी मंत्री जनक चमार रविवार को बगहा पहुंचे और प्रखंड बगहा एक अंतर्गत आवासीय राजकीय अम्बेडकर अनुसूचित जाति-जनजाति दो विद्यालय चौतरवा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय के पठन-पाठन, ड्रेस कोड, पोशाक, नाश्ता एवं भोजन के साथ-साथ साफ-सफाई व्यवस्था में कई अनियमितताएं देख मंत्री ने विद्यालय प्रबंधन को इसमें शीघ्र सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया तथा विद्यालय प्रबंधन को 15 दिनों का समय दिया है. मंत्री जनक चमार को अंबेडकर छात्रावास में हो भारी अनियमितताओं के बारे में छात्रों से शिकायत मिली थी.

प्रिंसिपल को लगाई फटकार

बगहा आगमन पर मंत्री सुबह-सुबह ही विद्यालय पहुंच गए और मौके पर पहुंचकर उन्होंने अध्ययन कक्ष, छात्रावास, नाश्ता, भोजन और रसोई का बारी-बारी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद छात्र कन्हैया कुमार, ओमप्रकाश कुमार, विजेंद्र कुमार से पढ़ाई और नाश्ते के बारे में जानकारी ली. इस पर छात्रों ने मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण नाश्ता नहीं मिलने, ड्रेस कोड, कपड़े, आईडी कार्ड और पढ़ाई के साथ समय पर नहीं आने की शिकायत की. इसे मंत्री ने गंभीरता से लिया और विद्यालय प्रबंधन सह प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार को कड़ी फटकार लगाई.

बच्चों को यूनिफॉर्म न मिलने पर भड़के मंत्री

मंत्री जनक राम ने प्रिंसिपल को नसीहत देते हुए कहा कि आप इतने स्मार्ट हैं, बच्चों को भी स्मार्ट रखें. अभी तक इन्हें यूनिफॉर्म नहीं दिया गया है, जबकि सभी स्कूलों को 15 जुलाई तक छात्रों को यूनिफॉर्म दे देना चाहिए था, लेकिन समय पर छात्रों को यूनिफॉर्म नहीं दिया गया है. इसके लिए मंत्री ने जिला कल्याण पदाधिकारी मोहम्मद असलम को फटकार लगाई और जल्द यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही जीविका के डीपीओ आरके निखिल को छात्रों को दिए जाने वाले नाश्ते में अच्छी गुणवत्ता के साथ पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया तथा समय-समय पर इसका निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया.

Also Read: रोहतास में भारी बारिश से नदियां और झरने उफान पर, तुतला धाम और महादेवखोह वॉटरफॉल में प्रवेश पर रोक

मंत्री ने 14 दिनों में व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देश

छात्रों ने बताया कि आवासीय विद्यालय में छात्रों को रात 9 बजे के बदले 11 बजे भोजन दिया जाता है. इसके अलावा कुछ छात्रों ने पर्याप्त नाश्ता और भोजन नहीं मिलने की भी शिकायत की. जिसको लेकर मंत्री ने आदेश दिया कि 15 दिनों के अंदर परिसर में साफ-सफाई और अन्य स्टाफ की व्यवस्था दुरुस्त की जाए और इसकी जांच कर जिला कल्याण पदाधिकारी और जीविका के जिला डीपीओ को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. उन्होंने साफ शब्दों में यह भी कहा कि अगर विद्यालय की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो विद्यालय प्रबंधन और संबंधित पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

इनपुट-चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें