Bihar News: पश्चिम चंपारण के बगहा में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मायके वालों की तरफ से गला दबाकर हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. यह घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पतीलार गांव की है.
परिजनों ने लगाया बाइक नहीं देने पर हत्या का आरोप
वहीं मृतका के पिता प्रेम दास और भाई मंटू दास ने ससुरालवालों पर आरोप लगाया है कि दहेज में बाइक नहीं देने पर गला दबाकर हत्या किया गया है. परिजनों ने बताया कि गोदावली की शादी वर्ष 2014 में नागेंद्र दास के पुत्र जगलाल दास से हुई थी. परिजनों ने मृतका के पति, सास, ससुर और देवरानी पर हत्या का आरोप लगाया है. बता दें कि मृतका का एक 6 वर्ष का पुत्र और 4 वर्ष की एक पुत्री है.
पुलिस ने क्या कहा?
चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल मृतका के परिजन घर से फरार हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मृत महिला की पहचान थाना पतीलार गांव निवासी जगलाल दास की 26 वर्षीय पत्नी गोदावली देवी के रूप में हुई है. मृतका के परिजनों की तरफ से अभी लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का खुलासा हो पाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें