Chhath Puja 2021: नहाय- खाय के साथ सोमवार को महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू गया है. रविवार को सुलतानगंज स्टेशन पर कल्याणपुर, बरियारपुर,रतनपुर, जमालपुर, अभयपुर आदि कई स्टेशनों पर जाने के लिए यात्रियों की काफी भीड़ देखी गयी. यात्रियों ने बताया कि छठ पूजा को लेकर अभी एक-दो दिनों तक ट्रेन में काफी ज्यादा भीड़ रहेगी. सुलतानगंज स्टेशन में ज्यादा भीड़ को लेकर स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर आरपीएफ पूरी तरह मुस्तैद थी.
दूर-दराज से पूजा के विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए गंगा जल लेने और गंगा स्नान के लिए रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ कहलगांव के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा किनारे उमड़ पड़ी. भीड़ सुबह पांच से शुरू हुई और लगभग दो बजे तक गंगा में डुबकी लगती रही.
रविवार को लगभग 20 हजार की संख्या में व्रती व उनके परिजन गंगा स्नान को पहुंचे. अप्रत्याशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए घाट किनारे व घाट रोड में कोई पुलिस या महिला पुलिस नजर नहीं आये. घाट पर पानी के अंदर कोई घेराबंदी नहीं की गयी थी. महिलाओं को कपड़े बदलने में काफी दिक्कतें आ रही थी.
छठ की तैयारी में जुटे लोग
शाहकुंड. लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व की तैयारी में लोग जुट गये हैं. छठ घाट के साफ सफाई का कार्य जारी है. शाहकुंड, सजौर, पचरुखी, दरियापुर बाजार में लोगों ने कद्दू की खरीदारी की.
सौ रुपये में बिका एक कद्दू
आज छठ पर्व के पहले दिन नहाय-खाय के लिए कद्दू की विशेष मांग होती है. बाजार में कद्दू की कीमतें काफी बढ़ा दी गयी थी. एक दिन पूर्व लंबे कद्दू का भाव 60 रुपये से सौ रुपये प्रति पीस बिका.
Also Read: नहाय-खाय के साथ आज से शुरू चार दिवसीय छठ महापर्व, खरना कल, शाम में बनाया जायेगा रोटी व खीर का प्रसाद
Posted by: Radheshyam Kushwaha