25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में चिराग पासवान का स्ट्राइक रेट रहा 100 फीसदी, LJPR ने जीती सभी 5 सीटें

Bihar Lok Sabha Chunav Result: चिराह पासवान की पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सभी पांच उम्मीदवारों को जीत मिली है.

Bihar Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को बिहार में 30 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. जिसमें बीजेपी और जदयू दोनों ही 12-12 सीटों पर विजयी हो रही हैं. लेकिन बिहार में सबसे बड़ा फायदा चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को हुआ है. उनका स्ट्राइक रेट 100 फीसदी रहा है, जिसने सबको चौंका दिया है. एलजेपी (रामविलास) ने पांच की पांच सीटों पर बड़ी जीत दर्ज की है. पार्टी इस बार हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही थी.

पांच की पांच सीटों पर जीती लोजपा (रामविलास)

लोकसभा चुनाव 2024 में लोजपा (रामविलास) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हाजीपुर से, वीणा देवी वैशाली से, समस्तीपुर से शांभवी, जमुई से अरुण भारती और खगड़िया से राजेश वर्मा अपने निकटतम प्रतिद्धंदी को शिकस्त देने में सफल रहे हैं. जीत की खबर मिलने के बाद चिराग पासवान ने अपने प्रत्याशी, नेता और कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया. एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी.

पीएम मोदी का चिराग ने जताया आभार

वहीं अपनी और पार्टी की जीत पर चिराग पासवान ने जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा आज मेरे लिए जहां एक तरफ भावुक पल है वहीं दूसरी और जीत की खुशी है. हाजीपुर संसदीय क्षेत्र की महान जनता ने मुझे अपना बेटा और भाई समझकर जो स्नेह और आशीर्वाद दिया है उसके लिए मैं आजीवन आभारी रहूंगा. ये जीत मेरी नहीं बल्कि आप सबकी जीत है. चिराग पासवान ने पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के समर्थन में मैं और मेरी पार्टी लोजपा (रा) मजबूती के साथ खड़ी है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. देश को पुनः तीसरी बार एक मजबूत और सशक्त सरकार मिलने जा रही है.

चिराग ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार

लोकसभा चुनाव में पार्टी की सभी 5 सीटें जितने पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आप सभी की मेहनत और अथक प्रयास से आज पार्टी ने पुनः नई ऊंचाई हासिल की है. ये प्रचंड जीत पार्टी के हर एक कार्यकर्ताओं को समर्पित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें