16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश के मुरीद हुए चिराग पासवान, बोले- उनके और तेजस्वी में जमीन आसमान का फर्क

Bihar: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार सत्ता में रहते हुए भी जनता से जुड़े रहने की सोच रखते हैं और उनका दरवाजा जनता के लिए हमेशा खुला रहता है.

केंद्र की मोदी कैबिनेट में मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है. उन्होंने दावा किया कि  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता में रहते हुए जनता से जुड़े रहने की सोच रखते हैं. उनका दरवाजा जनता के लिए हमेशा खुला रहता है. वह सत्ता में रहते हुए भी जनता से संपर्क बनाए रखते हैं. वहीं, तेजस्वी को जनता की याद तभी आती है जब वह विपक्ष में होते हैं. इसी दौरान केंद्रीय मंत्री ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी. 

सीएम रहते हुए भी जनता से जुड़े हैं नीतीश कुमार: चिराग

चिराग पासवान ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आगामी कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की यात्रा में एक बड़ा फर्क है. नीतीश कुमार सत्ता में रहते हुए भी जनता से जुड़े रहने की सोच रखते हैं और उनका दरवाजा जनता के लिए हमेशा खुला रहता है. वह सत्ता में रहते हुए भी जनता से संपर्क बनाए रखते हैं. वहीं, जब तेजस्वी सत्ता में थे, तब उनका दरवाजा जनता के लिए बंद हो जाता था, और अब जब वह विपक्ष में हैं तो उन्हें जनता की याद आती है. यह एक विरोधाभास है. सत्ता में रहते हुए जनता से जुड़ना चाहिए और यह खूबसूरती हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में है, जो सत्ता में रहते हुए भी जनता से जुड़ाव बनाए रखते हैं. 

संघ प्रमुख के बयान का किया समर्थन

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए चिराग पासवान ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख ने जो कहा है वह एक बहुत ही महत्वपूर्ण और गंभीर विषय है, जिस पर विचार और चर्चा होनी चाहिए. फर्टिलिटी रेट में लगातार गिरावट हो रही है और यह चिंता का विषय बन चुका है. आजकल फर्टिलिटी रेट 2.1 के आसपास रहना चाहिए, लेकिन यह गिरकर काफी कम हो गया है. 

इसे भी पढ़ें: Gopalganj: चौकीदार की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या, मृतक के खून को मंदिर में चढ़ाने का शक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें