13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 : जमालपुर से भी पिछड़ गया स्मार्ट सिटी भागलपुर, जानें पाया कौन सा रैंक

भागलपुर : केंद्र सरकार ने गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के परिणामों की घोषणा की. इसमें स्मार्ट सिटी भागलपुर आसपास के शहरों को भी पछाड़ नहीं पाया. स्वच्छता मामले में भागलपुर से आगे निकल गया जमालपुर नगर परिषद. जमालपुर नगर परिषद का देश स्तर पर 359वां रैंक है, जबकि भागलपुर का 379वां.

भागलपुर : केंद्र सरकार ने गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के परिणामों की घोषणा की. इसमें स्मार्ट सिटी भागलपुर आसपास के शहरों को भी पछाड़ नहीं पाया. स्वच्छता मामले में भागलपुर से आगे निकल गया जमालपुर नगर परिषद. जमालपुर नगर परिषद का देश स्तर पर 359वां रैंक है, जबकि भागलपुर का 379वां.

आसपास के शहरआगे

भागलपुर से पहले स्वच्छता रैंकिंग की बाजी मारने में मुंगेर, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया शहर भी सफल रहे. जोनल रैंकिंग (इस्ट जोन) में 25 से 50 हजार की आबादी वाले में नवगछिया 107वां, जबकि कहलगांव ने 119वां रैंक पाया. इससे पहले के सर्वेक्षण रिजल्ट में भी भागलपुर की स्थिति बेहतर नहीं रह पायी है.

सूबे के टॉप 20 शहरों में भी जगह नहीं बना पाया भागलपुर

बिहार के टॉप 20 में भी स्वच्छता के मामले में अपनी जगह सुरक्षित करने में भागलपुर शहर कामयाब नहीं हो सका. सूबे के टॉप 20 में आसपास के शहरों में मुंगेर, किशनगंज, कटिहार, जमालपुर और पूर्णिया का नाम आया है. सूबे के टॉप 40 में भागलपुर 24वें पायदान पर चला गया.

गंगा सिटी में सुलतानगंज 10वें व मुंगेर तीसरे स्थान पर

गंगा किनारे बसे शहरों में 50 हजार से एक लाख आबादी वाले सिटी में सुलतानगंज को देश में 10वें रैंक पर रहने का गौरव हासिल हुआ है. वहीं 50 हजार से कम आबादी वाले शहरों की नेशनल रैंकिंग में कहलगांव 27वें स्थान पर काबिज हुआ है. इस मामले में एक लाख से अधिक आबादी वाले गंगा सिटी में भागलपुर 40वें स्थान पर रहा. इसमें दानापुर 39वां, हाजीपुर 33वां, पटना 32वां, मुंगेर तीसरे स्थान पर रहा.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें