19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव में हुई CM नीतीश कुमार की एंट्री, NDA प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार

Jharkhand Assembly Elections : झारखंड विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार झारखंड में जदयू और एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव अब पूरी तरह से अपने चरम पर पहुंचने लगा है. सूबे में एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर बैठक का दौर जारी है. वहीं, दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन ने न सिर्फ सीटों का बंटवारा कर दिया है. बल्कि अब एनडीए के नेता लगातार प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने में जुट गए है. इसी कड़ी में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी एंट्री झारखंड विधानसभा चुनाव में हो गई है. 

 NDA प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे नीतीश कुमार

बिहार कैबिनेट में मंत्री और जदयू नेता विजय चौधरी ने मंगलवार देर शाम को मीडिया से बात करते हुए बड़ी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार झारखंड में जदयू और एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. 

28 5
झारखंड विधानसभा चुनाव में हुई cm नीतीश कुमार की एंट्री, nda प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार 2

PM मोदी के साथ मंच साझा करेंगे सीएम नीतीश 

बता दें कि पहले चरण के मतदान के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन की तिथि है. इसके बाद एनडीए अपने प्रचार अभियान का प्रारंभ करेगा. गठबंधन की पहली जनसभा रांची में होगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान और आजसू प्रमुख सुदेश महतो एक साथ मंच पर उपस्थित रहेंगे.  

एकजुटता का संदेश देने की कोशिश

एनडीए की कोशिश बड़े कार्यक्रम के जरिए एकजुटता का संदेश देने की है. इससे पहले भाजपा मुख्यालय में आजसू प्रमुख सुदेश महतो और एलजेपी के नेता अरुण भारती संंयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर चुके हैं. 

ये है NDA का सीट समीकरण

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा 68 सीट पर और उसके सहयोगी दल ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन 10, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनइटेड दो और लोजपा एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.पासवान ने कहा, “हमें विश्वास है कि राजग झारखंड में मजबूत सरकार बनाएगी और कांग्रेस नीत ‘इंडिया’ गठबंधन हरियाणा के बाद अपनी अगली बड़ी हार की ओर बढ़ रहा है.”

इसे भी पढ़ें : Weather Forecast : 25 और 26 अक्त्तूबर को दिखेगा डाना चक्रवात तूफान का असर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें