बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न की उपाधि दी जाएगी. उनकी 100 वीं जयंती से एक दिन पहले केंद्र सरकार द्वारा इसकी घोषणा की गयी. राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी कर कहा गया कि मरणोपरांत कर्पूरी ठाकुर को भरत रत्न की उपाधि दी जा रही है. केंद्र सरकार की इस घोषणा के बाद विभिन्न राजनीतिक दल और राजनेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी केंद्र सरकार के इस निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए प्रतिक्रिया दी है.
सीएम नीतीश ने जताई प्रसन्नता
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के इस निर्णय को सही बताते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला ये सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. उन्होंने कहा कि वो हमेशा से स्व. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग करते रहे हैं. आज कर्पूरी ठाकुर को दिए जाने वाले इस सम्मान से उन्हें खुशी मिली है और जदयू की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है.
https://twitter.com/NitishKumar/status/1749820375238865323
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की पार्टी की मांग थी: जीतनराम मांझी
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है पार्टी ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पास किया था. उन्होंने कहा कि मैंने अमित शाह जी से मिलकर कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने को कहा था तो गृह मंत्री जी ने कहा था कि आप भरोसा रखिए, दलित और पिछडो को उनका हक मिलेगा. अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अतिपिछड़ों के मसीहा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर साबित किया है कि देश में वंचितों का सम्मान झुकने नहीं दिया जायेगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ संतोष सुमन ने कहा है कि नरेंद्र मोदी हैं तो मुमकिन है, एक बार फिर चरितार्थ हो गया.
13अप्रैल23 को जब मैंने मा.@AmitShah जी से मिलकर कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने को कहा तो गृह मंत्री जी ने कहा था कि आप भरोसा रखिए,दलित और पिछडो को उनका हक मिलेगा।
पर आज यह साबित हो गया कि”मोदी की गारंटी”मतलब क्या होता है।
धन्यवाद शाह जी एवं @narendramodi जी आप हैं तो भरोसा है pic.twitter.com/jMhWG5jmcH— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 23, 2024
लालू यादव की पार्टी ने क्या कहा
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के नेतृत्व में राजद काफी लम्बे समय से जननायक कर्पूरी ठाकुर को ”भारत रत्न” देने की मांग करती रही है. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने को बिहार ही नहीं बल्कि कर्पूरी जी को आदर्श मानने वाले देश के करोड़ों लोगों की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार इस मांग को उठाते रहे हैं. देर से हीं सही, लेकिन केंद्र सरकार को करोड़ों लोगों की भावनाओं के सामने झुकना पड़ा.
भारत रत्न पाने वाले बिहार की पांचवीं प्रमुख शख्सियत कर्पूरी ठाकुर
बता दें कि कर्पूरी ठाकुर राज्य की पांचवीं प्रमुख शख्सियत होंगे, जिन्हें भारत रत्न की उपाधि दी जाएगी. उनसे पहले डॉ. विधानचंद्र राय को 1961 में, डॉ. राजेंद्र प्रसाद को, 1999 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण को और 2001 में शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को भारत रत्न दिया गया था. करपुरी ठाकुर का जन्म 1920 के आसपास समस्तीपुर जिले के पितौझिया गांव में गरीब परिवार में जन्म हुआ था. उनके माता-पिता इतने गरीब थे कि किसी को भी उनकी वास्तविक जन्मतिथि याद नहीं थी.
Also Read: कर्पूरी ठाकुर को मिला भारत रत्न, जन्मशताब्दी पर सिक्का और डाक टिकट भी होगा जारी
Also Read: भारत रत्न: किसी पेशे को छोटा नहीं समझते थे कर्पूरी ठाकुर, नौकरी मांगने पर बहनोई को दिये थे अस्तूरा के लिए पैसे
Also Read: भारत रत्न: सामाजिक न्याय के प्रणेता थे कर्पूरी ठाकुर, आर्थिक आधार पर आरक्षण व्यवस्था की रखी थी नींव