20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद मोहन के घर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, बोले- आप कीजिए राजनीति, हम निभायेंगे रिश्ता

आनंद मोहन के सहरसा स्थित पैतृक गांव पंचगछिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खुले मंच से आनंद मोहन को फुल सपोर्ट देने की बात कही. नीतीश कुमार ने कहा कि आनंद मोहन को जो राजनीति करनी हो वो करें, लेकिन हमारा तो आपसे अलग रिश्ता है. हमारा पूरा सहयोग आपको मिलेगा.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन के सहरसा स्थित पैतृक गांव पंचगछिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खुले मंच से आनंद मोहन को फुल सपोर्ट देने की बात कही. नीतीश कुमार ने कहा कि आनंद मोहन को जो राजनीति करनी हो वो करें, लेकिन हमारा तो आपसे अलग रिश्ता है. हमारा पूरा सहयोग आपको मिलेगा. इस मौके पर आनंद मोहन की पत्नी लवली मोहन, बेटा चेतन आनंद भी मौजूद रहे.

हर समस्या का होगा समाधान

नीतीश कुमार ने कहा कि जब आनंद मोहन जेल में रहे, तो हमें अच्छा नहीं लगता था. उनसे मेरे व्यक्तिगत संबंध हैं. आपको जो भी राजनीति करना है, आप करें, हमारी तरफ से आपको पूरा सहयोग रहेगा. हमारा तो आपसे अलग संबंध है. और हम तो रिश्ता बनाकर रखेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि यहां की जो समस्याएं बताई गई हैं, उसका समाधान किया जाएगा.

आदमकद प्रतिमा का किया अनावरण

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने आनंद मोहन के दादा स्वतंत्रता सेनानी रामबहादुर सिंह और चाचा पद्मानंद सिंह ब्रह्मचारी के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उनकी पार्टी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे. ललन सिंह ने कहा सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘कोसी का गांधी’ कहे जानेवाले स्व. राम बहादुर सिंह जी और उनके पुत्र स्वतंत्रता सेनानी पद्मानंद सिंह ब्रह्मचारी जी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के साथ शामिल हुआ.

Also Read: संजय झा ने उठाया दरभंगा एयरपोर्ट पर एक कंपनी के एकाधिकार का मामला, बोले- मिले सबको मौका

एक माह के अंदर दूसरी मुलाकात

अक्टूबर महीने में आनंद मोहन और सीएम नीतीश कुमार की ये दूसरी मुलाकात है. इससे पहले 5 अक्टूबर को सीएम आवास में आनंद मोहन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलनेपहुंचे थे. इसके बाद कई तरह की अटकलों का दौर शुरू हो गया था. चर्चा इस बात की होने लगी कि जल्द आनंद मोहन नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल हो सकते हैं. नीतीश कुमार सरकार ने बिहार जेल मैनुअल 2012 में बदलाव करके पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई कराई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें