9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘महिला संवाद यात्रा’ पर आज नहीं निकलें CM Nitish, जल्द हो सकता है नई तारीखों का ऐलान

CM Nitish: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले थे. उनकी यह यात्रा टल गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि जल्द ही नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

CM Nitish: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले थे. अब उनकी यात्रा टल गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि निजी कारणों से ये यात्रा टाली गई है. फिलहाल यात्रा को लेकर नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. इस यात्रा को लेकर अभी कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि 22 या 23 दिसंबर से उनकी यात्रा शुरू हो सकती है.

यात्रा में महिलाओं से करेंगे बात

बता दें कि 2025 में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम की यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस यात्रा के दौरान नीतीश कुमार सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा भी करने वाले हैं. मुख्यमंत्री संवाद यात्रा में वे महिलाओं से बातचीत करेंगे. उनकी समस्याओं को सुनेंगे. जीविका दीदियों से भी बातचीत करेंगे. बता दें कि राज्य के हर जिले में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. सीएम नीतीश की इस यात्रा में 225 करोड़ रुपए खर्च होने वाले हैं जिसको लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री पर हमलावर हैं.

Also Read: बिहार में BPSC शिक्षक का पकड़ौआ विवाह, 4 साल से था प्यार, टीचर बनने के बाद शादी से किया इनकार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश की यात्रा पर हमला कर रहे हैं. वे हर दिन सीएम नीतीश की यात्रा पर होने वाले 225 करोड़ के खर्चे पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. बीते दिन तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा था कि, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा तथा महिलाओं के नाम पर सोशल मीडिया इत्यादि पर प्रचार-प्रसार के लिए 104 करोड़ तथा चाय-पानी और अल्पाहार के लिए 114 करोड़ सरकार के खजाने से अलट-पलट वाली छवि को सुधारने में खर्च करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें