12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सासाराम और बिहारशरीफ में हुई क्षति की होगी भरपाई, जदयू की दावत-ए-इफ्तार के बाद बोले सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों सासाराम और बिहारशरीफ में हुई घटना की जांच में सब लोग लगे हुये हैं. प्रशासन के लोग अपना काम कर रहे हैं. इन घटनाओं में जो नुकसान पहुंचाया गया है, उसके लिए भी कुछ किया जायेगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सासाराम और बिहारशरीफ में पिछले दिनों हुई घटना में जो नुकसान पहुंचाया गया है, उसके लिए भी कुछ किया जायेगा. उन सब चीजों को भी देखा जा रहा है. लोगों के हित में जो कुछ करना है, वह सब किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों जगह हुई घटना की जांच में सब लोग लगे हुये हैं. प्रशासन के लोग अपना काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री शनिवार को हज भवन में जदयू द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. अडानी मामले में जेपीसी के गठन को लेकर शरद पवार के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तो वही बताएंगे, हमने भी देखा कि लोगों की राय अपनी-अपनी होती है, यह उनकी अपनी इच्छा है.

शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की मांगी दुआ

इस दावत-ए-इफ्तार में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री करीब पौने छह बजे हज भवन पहुंचे. मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया. इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई, जिसमें दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी.

मुख्यमंत्री ने विभिन्न दलों के नेताओं का किया स्वागत

मुख्यमंत्री ने दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुये विभिन्न दलों के नेताओं का स्वागत किया. चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था में उन्होंने वहां मौजूद सभी रोजेदारों सहित अन्य लोगों के करीब जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान रोजेदारों के साथ इफ्तार किया और करीब एक घंटे तक रुके.

Also Read: बिहार में 36 IAS अधिकारियों का तबादला, पूर्णिया समेत 14 जिलों के डीएम बदले
दावत में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री संजय कुमार झा, मंत्री शमीम अहमद, मंत्री आलोक कुमार मेहता, मंत्री अनिता देवी, मंत्री लेशी सिंह, मंत्री मो जमा खान, मंत्री शाहनवाज, विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, विधान परिषद् के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद खालिद अनवर, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशादुल्लाह, बिहार स्टेट शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम परवेज, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रधान सचिव डॉ सफिना एएन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें