छठ महापर्व के खत्म होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपचुनाव में एंट्री हो गई है. शनिवार को तरारी में एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत के समर्थन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. सीएम नीतीश ने कहा कि लालू यादव सिर्फ मुस्लिमों का वोट लेते थे, अल्पसंख्यकों को लिए कोई काम नहीं किया. हम सबके लिए काम करते हैं. सीएम ने भागलपुर दंगे की याद दिलाते हुए कहा कि जब तक हम हैं, हिंदू हों या मुस्लिम, सबके लिए काम करेंगे. हमने काम किया है, इसलिए आपके बीच आए हैं.
वाजपेयी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया- नीतीश
जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने अपने सीएम बनने का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता अटल बिहार वाजपेयी ने उन्हें सीएम बनाया था. वहीं, मुझसे दो बार गलती हो गई कि मैं एनडीए छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ चला गया. लेकिन जब पता चला कि वे गड़बड़ करते हैं तो वापस बीजेपी के साथ आ गए. उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि वे अब दोबारा कभी एनडीए छोड़कर नहीं जाएंगे और दाएं-बाएं नहीं करेंगे.
आज के युवाओं ने नहीं देखा RJD का आतंक
सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार में आने के बाद हमनें जहां एक तरफ कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई तो दूसरी तरफ 2016 से मंदिरों की भी घेराबंदी करा रहे हैं. 2005 से पहले बिहार में कुछ काम नहीं हुआ था. हम जब से सत्ता में आए हैं काम कर रहे हैं. उस समय जन्मे लोगों की उम्र अब 18-19 साल हो गई है. इसलिए उन्होंने आरजेडी का आतंक नहीं देखा है. इसलिए जब वह वोट दें तो अपने भविष्य का ख्याल रखते हुए वोट दें.
इसे भी पढ़ें: Bihar by-election: NDA उम्मीदवार की गाड़ियों पर हमला, RJD समर्थकों पर लगा आरोप