BIHAR WEATHER: बिहार में ठंड का प्रचंड सितम अब जानलेवा साबित होने लगा है. बिहार मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक ठंड ने बिहार में सभी पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. इससे पहले इतनी ठंड 64 साल पहले पड़ी थी.
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी व उत्तरी भारत में प्रवेश करेगा. बादलों व ठंडी हवाओं के असर से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत पूरे हिमालय क्षेत्र में जमकर बर्फबारी होगी. इस कारण बिहार के पटना, गया, भागलपुर, गोपालगंज, दरभंगा, पं. चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर समेत अन्य जिलों के अलावे मैदानी इलाके में ठंड का असर और भी बढ़ेगा.
कड़ाके की ठंड के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त है. लोग विवशता में अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं. सबसे अधिक परेशानी दैनिक मजदूरों को हो रही है. जो अहले सुबह की भीषण ठंड में काम पर जा रहे हैं. वहीं, अब ठंड के चलते अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है. ठंड के चलते अब मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है.
बिहार के गोपालगंज जिले की बात करें तो यहां सदर अस्पताल के कार्डियोलॉजी में स्थिति बेकाबू हो रही है. यहां सामान्य दिनों की अपेक्षा दोगुने मरीज इलाज कराने को पहुंच रहे हैं. बीते 24 घंटे की बात करें तो यहां अब तक तीन लोगों की ठंड के चलते मौत हो चुकी हैं. यह आंकड़ा केवल सदर अस्पताल के हैं. निजी अस्पतालों को जोड़ दें तो यह ग्राफ और भी अधिक बढ़ सकता है.
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिनों में ठंड और बढ़ेगी. उत्तर पूर्व के छह जिलों को छोड़कर बाकी जगहों पर कोल्ड- डे का अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. बिहार में ठंड की स्थिति ऐसी है कि राजधानी पटना सहित चार शहरों में अधिकतम तापमान 10 डिग्री से नीचे है. सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में दो दिनों तक अभी घने कोहरे की स्थिति रहेगी. गुरुवार को पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री नीचे 10 डिग्री पर पहुंच गया. शाम ढलते ही हवा से कनकनी बढ़ जा रही है.
मौसम विभाग ने ठंड को देखते हुए भीषण शीत दिवस की चेतावनी दी है. शनिवार की बात करें पूर्णिया, सबौर (भागलपुर), डेहरी (रोहतास), मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) भी कोल्ड डे की चपेट में रहे. प्रदेश में सबसे कम तापमान फारबिसगंज में रहा. यहां गुरुवार को तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
बिहार मौसम विभाग के मुताबिक गया, भागलपुर, समस्तीपुर, किशनगंज और वाल्मीकि नगर में 9 डिग्री, पूर्णिया और भागलपुर में 9.8 डिग्री, गया में 9.6, सबौर और पूर्वी चंपारण में 9.5, नवादा में 9.2, रोहतास और सीवान में 8 और शेखपुरा में 7 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.