21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में गड़बड़ी मिलने के बाद 826 करोड़ रुपये के ठेके रद्द, महागठबंधन सरकार में हुए थे आवंटित

बिहार में 826 करोड़ रुपये के 350 ठेके रद्द कर दिए गए हैं, जिनमें अनियमितताएं पाई गई हैं. ये सभी रद्द किए गए ठेके महागठबंधन सरकार के दौरान आवंटित किए गए थे.

Bihar News: बिहार में महागठबंधन सरकार के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति के सिलसिले में दिये गये 826 करोड़ रुपये के अनुबंध यानि ठेकों को रद्द कर दिया गया है. पीएचईडी विभाग (Public Health Engineering Department) के अधिकारियों के मुताबिक ठेकेदारों की चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी और अनियमितता पाई गई, जिसके कारण 826 करोड़ रुपये के 350 अनुबंध रद्द किये गये है. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति के लिए बेहतर ढंग से नहीं हुआ काम.

क्या है पूरा मामला

विभाग के मुताबिक महागठबंधन की सरकार 17 महीने तक रही है. इस दौरान पीएचइडी के 4600 करोड़ रुपये के कुल 1160 ठेके दिए गये है. जिसमें से अब तक 350 अनुबंध को रद्द कर दिया गया है. बाकी बचे ठेकों की जांच हो रही है. विभागीय सूत्रों ने कहा कि ग्रामीण जलापूर्ति प्रणाली से संबंधित 106 अनुबंध रद्द किये गये है. जमुई में 730, लखीसराय में 20, औरंगाबाद में 18 और आरा में 11 अनुबंध रद्द किया गया है.

सरकार को भेज दी गई है प्रारंभिक जांच रिपोर्ट

विभागीय जांच में मालूम हुआ है कि पिछली महागठबंधन की सरकार के दौरान ग्रामीण जलापूर्ति व्यवस्था से जुड़े 350 ठेके जिसमें 826 करोड़ रुपये के आवंटन में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था. ये ठेका चापाकल मिनी जलापूर्ति योजना आदि से संबंधित है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इन ठेकों का आवंटन रद्द कर दिया गया है. साथ ही इन ठेकों से जुड़ी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी गयी है. समीक्षा के बाद मामले में दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई होगी.

नीरज कुमार सिंह, मंत्री, पीएचइडी.

Also Read: लोकसभा में सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत जदयू के नेता, राज्यसभा में संजय झा होंगे पार्टी नेता

चिराग पासवान ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- हार के डर से दलित कार्ड खेलती है कांग्रेस, दिए उदाहरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें