बिहार: मुंगेर में एक साथ जिले में कोरोना के नौ पॉजिटिव मरीज पाये गये. इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 18 पहुंच गया है. वहीं कोरोना के चौथे चरण के दस्तक ने संक्रमण के दायरे को भी बढ़ा दिया है. जबकि मुंगेर में वर्ष 2020 से अबतक कोरोना के तीन चरणों का इतिहास इस कदर भयावह रहा है कि चौथे चरण की आशंका ही मुंगेर की परेशानी को बढ़ा सकता है.
बताया गया कि शनिवार को कोरोना के नौ पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इसमें तीन महिला व छह पुरुष मरीज शामिल हैं. तीन पॉजिटिव महिलाओं में तारापुर की 26 वर्षीय, हवेली खड़गपुर की 25 वर्षीय और लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा की 20 वर्षीय महिला शामिल है. जबकि मुंगेर शहर का 28 वर्षीय और 27 वर्षीय पुरुष, धरहरा का 30 वर्षीय व 37 वर्षीय पुरुष, हवेली खड़गपुर का 35 वर्षीय पुरुष, जमालपुर का 29 वर्षीय पुरुष मरीज शामिल हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जहां उन्हें सभी मेडिकल किट उपलब्ध करा दिया गया है. जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखते हुए उनके संपर्क में आए लोगों की कोविड जांच की जा रही है.
Also Read: पूर्वी चंपारण में मौत का तांडव, कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए आनन-फानन में जलाते गये शव
जिले में बीते सप्ताह कोरोना का पहले दो मामले सामने आये थे. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती चली गयी. जबकि शनिवार तक जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 18 पहुंच गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना के कुल 1,165 संदिग्धों का कोविड जांच की गयी. इसमें 393 संदिग्धों की जांच एंटीजन टेस्ट किट से की गयी. जबकि 772 संदिग्धों का सैंपल आरटीपीआर जांच के लिये लिया गया. वहीं वर्ष 2020 में संक्रमण के आरंभ से अबतक कुल 18,46,266 संदिग्धों की कोविड जांच की गयी. इसमें अबतक कुल 17,428 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. वहीं, इलाज के बाद कुल 17,122 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में अबतक कुल 288 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है.
सिविल सर्जन डा. पीएम सहाय ने बताया कि शनिवार को कोरोना के नौ पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इसमें तीन महिला व छह पुरुष मरीज शामिल हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. आगे उन्होंने बताया कि बताया कि जिले में शनिवार को तीन पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद ठीक हो गये हैं. जो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. सिविल सर्जन ने बताया कि शनिवार को इलाज के बाद एक पुरुष और दो महिला पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं. इसमें तीनों मरीज धरहरा के रहने वाले हैं. जो सात अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे.