Bihar Corona Update: इस वर्ष पहली बार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से पार कर गयी है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के 21 जिलों में कोरोना के 129 नये संक्रमित पाये गये. इधर राज्यभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 412 हो गयी है. इधर इस दौरान कुल नौ मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के राज्य में कुल 45022 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें पटना जिले में सर्वाधिक 60 नये संक्रमित पाये गये. पटना जिले में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर अब 1.43 हो गयी है. पटना के अलावा मुंगेर व मुजफ्फरपुर जिले में नौ-नौ, खगड़िया में आठ, पूर्णिया में सात, गया में पांच, कैमूर में चार, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी व गोपालगंज में तीन-तीन, वैशाली, सहरसा, रोहतास व दरभंगा में दो-दो, बेगूसराय, भागलपुर, किशनगंज, मधुबनी, शिवहर और पश्चिम चंपारण में एक-एक नये संक्रमित पाये गये. एक्टिव मरीजों में सबसे अधिक 244 पटना जिले में जबकि भागलपुर व मुजफ्फरपुर में 22-22, खगड़िया में 20 और मुंगेर जिले में 18 एक्टिव केस हैं.
पटना में शनिवार को विभिन्न इलाकों से 60 कोरोना के मरीज मिले. ये सभी मरीज फिलहाल खतरे से बाहर है और होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. शुक्रवार को पटना में 3957 लोगों की कोरोना जांच की गयी थी. इसमें से 1621 सैंपलों की आरटीपीसीआर से जांच हुई थी. वहीं 2336 सैंपलों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गयी थी. पटना में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अस्पतालों में इससे निबटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पीएमसीएच, एनएमसीएच, पटना एम्स और आइजीआइएमएस में जरूरत पड़ने पर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा सकता है. हालांकि अभी राहत की यही बात है कि संक्रमित मरीज बड़ी आसानी से ठीक हो जा रहे हैं. कोरोना का संक्रमण गले तक ही सिमटा रह रहा है.
Also Read: Dr. Randeep Guleria Interview: कोविड के मामले आते रहेंगे, पर नहीं होगी पहले जैसी स्थिति
लंबे इंतजार के बाद शनिवार से पटना में कोविड वैक्सीनेशन फिर से शुरू हुआ. फिलहाल पटना में कोर्बीवैक्स वैक्सीन आयी है जिसे शनिवार से लोगों को लगाया जाने लगा है. पहले दिन कुल 20 लोगों को डोज लगाया गया. इसमें 80 प्रतिशत बूस्टर डोज लेने वाले थे. जिन लोगों ने कोविशिल्ड या कोवैक्सीन की दोनों डोज ले ली है वे बूस्टर डोज के तौर पर कोर्बीवैक्स वैक्सीन ले सकते हैं. इसके साथ ही बच्चों को भी यह V लगायी जा सकती है.