13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग: लॉकडाउन तोड़ने पर बनाया मुर्गा

मुर्गा बनवाने के बाद उठक-बैठक करा कर लॉकडाउन का पालन करने के लिए डांट फटकार लगायी

कैमूर. बिहार के कैमूर जिले को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में दहशत का माहौल है. इस दौरान प्रशासन ने सभी से अपने घरों में रहने की अपील कर रही है. लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने के लिये पुलिस जागरूक कर रही है. इसके बावजूद लोग सड‍़क पर बुधवार को घूमते नजर आए. इस दौरान पुलिस भी सख्त दिखी. पुलिस लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों को बुधवार को पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मुर्गा बनवाया और मुर्गा बनवाने के बाद उठक-बैठक करा कर लॉकडाउन का पालन करने के लिए डांट फटकार लगायी. इसके अलावा लॉकडाउन तोड़ने वालों की पिटाई भी हुई. बता दें कि मंगलवार की रात 12 बजे से लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किये गये देशवासियों को संबोधन के बाद बुधवार को प्रशासन व पुलिस द्वारा काफी कड़ाई से पालन कराया गया.

मोहनिया शहर के हृदय स्थली चांदनी चौक पर सीओ राकेश कुमार व मोहनिया थानाध्यक्ष उदयभान द्वारा आने जाने वालों की जांच शुरू की गयी. इस दौरान आने जाने की वजह पूछ कर बिना वजह घूमने के कारण आधा दर्जन लोगों को उठक-बैठक व मुर्गा बनाया गया. इसके बाद समझाया भी गया कि लॉकडाउन का पालन करें. इसी में हम सब की भलाई है. गौरतलब है कि लॉकडाउन को लेकर प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी लोग लापरवाह बने हुए हैं. इधर, लॉकडाउन का फायदा उठा कर शहर में सब्जी से लेकर अन्य सामान महंगे कीमत पर बेचे जा रहे हैं. जो आलू 1500 क्विंटल बिक रहा था, वह अब 2200 रुपये क्विंटल बिक रहा है. इसके साथ ही अन्य सामान की भी कीमत को बढ़ा कर बेचा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें