11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Lockdown Updates : सीवान में तीन पुलिसकर्मियों सहित 28 कोरोना पॉजिटिव मिले

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : पटना : राज्य में रविवार को 62 हजार 215 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें सिर्फ 1227 कोरोना संक्रमित पाये गये. इस तरह पॉजिटिविटी दर कम होकर 1.97% रह गयी है. अब तक 24 लाख 94 हजार 712 सैंपलों की जांच की गयी है, जिसमें एक लाख 23 हजार 383 पॉजिटिव पाये गये हैं. इधर पिछले 24 घंटे में 2908 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही अब तक स्वस्थ होनेवाले कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर एक लाख एक हजार 362 हो गयी है. रिकवरी रेट बढ़कर अब 82.15% हो गया है. वहीं, 17 और मरीजों की मौत हुई है. अब तक 627 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. कोरोना से संबंधित तमाम अपडेटों के लिए बने रहे हमारे साथ...

लाइव अपडेट

सीवान में तीन पुलिसकर्मियों सहित 28 कोरोना पॉजिटिव मिले

सीवान जिले में पिछले चौबीस घंटों के अंदर हुई कोविड-19 जांच में नौतन थाने के तीन पुलिसकर्मी सहित 28 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले है. मंगलवार को जिले के विभिन्न जांच केंद्रों पर 1593 व्यक्तियों की रैपीड एंटीजन किट से जांच हुई. इनमें 22 लोग कोरोना से संक्रमित मिले है. सदर अस्पताल के ट्रु-नेट जांच में पांच लोग कोरोना से संक्रमित मिले है. इसमें से एक व्यक्ति दरौली प्रखंड के तीयर, एक मैरवा प्रखंड के बरासो तथा तीन सीवान सदर प्रखंड के सरावे, शहर के श्रीनगर तथा इंटरनेशनल होटल का एक कर्मचारी शामिल है. पटना आरएमआरआइ से आयी रिपोर्ट में दरौल प्रखंड का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. मंगलवार को 130 सैंपल ट्रु नेट लैब तथा 267 सैंपल आरएमआरआइ पटना के लिए लिया गया.

मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना मरीज महिला की मौत

मगध मेडिकल कोविड अस्पताल में मंगलवार की दोपहर 62 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी. अस्पताल अधीक्षक डॉ हरिशचंद्र हरि ने बताया कि कोरोना काल में 45 पॉजिटिव समेत 107 लोगों की मौत हुई है. मृतक महिला शहर के कोइरीबारी मोहल्ले की रहनेवाली थी. महिला को मंगलवार को ही अस्पताल में लाया गया. फ्लू काउंटर पर डॉक्टरों के जांच के दौरान ही उनकी मौत हो गयी.

दो डाॅक्टर मिले कोरोना पाॅजिटिव

पटना. पीएमसीएच में कोरोना संक्रमण रूकता नहीं दिख रहा है. ताजा मामले में सोमवार को यहां के दो डाॅक्टर कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही आठ अन्य पाॅजिटिव यहां से मिले हैं. पीएमसीएच माइक्रोबायोलाॅजी विभाग की लैब में आरटीपीसीआर से सोमवार को 264 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें से 30 पाॅजिटिव मिले हैं. इन 30 में पीएमसीएच के सात सैंपल थे. वहीं औरंगाबाद के 14, सुपौल के चार, शेखपुरा के पांच सैंपल थे. वहीं रैपिड एंटीजन किट से यहां 192 सैंपलों की जांच की गयी, इसमें से आठ पाॅजिटिव पाये गयें. इनमें तीन पीएमसीएच के थे जिसमें दो डाॅक्टर शामिल थे.

संस्कृत शिक्षा बोर्ड के कर्मचारी की मौत

पटना. बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सहायक जय कुमार ठाकुर का सोमवार को कोरोना संक्रमण की वजह से इलाज के दौरान निधन हो गया. बोर्ड के पदाधिकारियों व कर्मियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही बोर्ड के द्वारा संबंधित विभाग को बोर्ड कार्यालय के प्रॉपर सैनिटाइजेशन व सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच कराने को लिखा गया है.

एक दर्जन से अधिक अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित

पटना. बीएसएनएल बिहार सर्किल के एक दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. अभी दो दर्जन से अधिक कर्मी होम कोरेंटिन हैं. इसके बाद बीएसएनएल कर्मचारियों में दहशत है. पिछले दिनों बिहार सर्किल के सीजीएम के चालक की मौत कोरोना से हो गयी थी. इसके बाद प्रबंधन ने कई कदम उठाये. संचार भवन आने वाले हर शख्स की सख्ती से जांच हो रही है.

मुंगेर जिले में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 2250, एक्टिव मरीज 363

मुंगेर. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को जिले में कोरोना के 4 नये पॉजिटिव मरीज पाये गये. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,250 हो गयी है. वहीं जिले में अबतक 28 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है. इधर स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण से अबतक 1,859 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा अपने ऑफिशियसल ट‍्विटर वेबसाइट पर सोमवार को जारी किये गये मुंगेर के कोविड-19 रिपोर्ट में जिले में कोरोना के 4 नये मरीज पाये गये. जिससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,250 हो गयी है. जबकि 363 एक्टिव मरीज हैं.

कर्मी निकले पॉजिटिव, एसबीआइ और पीएनबी की शाखा सील

बिरौल. सुपौल-सतीघाट मुख्य पथ पर अवस्थित एसबीआइ हाटी एवं पीएनबी शाखा में कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से लोगों के बीच हड़कम्प मच गया है. प्रशासन ने दोनों बैंक को 14 दिनों के लिये सील कर दिया है. बीडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि गत शुक्रवार को कोविड-19 की जांच के दौरान एसबीआइ हाटी के तीन तथा पीएनबी शाखा सुपौल बाजार के एक कर्मी का सेम्पल लिया गया था. तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. सभी को होम क्वारेंटिन में रखा गया है. सील कराने के दौरान मौके पर सहायक थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

कर्मियों की हड़ताल के कारण कोरोना जांच शिविर स्थगित

जाले. रेफरल अस्पताल में पदस्थापित एनएचएम के सभी कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. इससे कोरोना जांच सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधा ठप हो गयी. इसी वजह से राढ़ी दक्षिणी पंचायत में कोरोना जांच की शिविर स्थगित रही. स्वास्थ्य प्रबंधक कुमुद रंजन कुमार ने बताया कि 17 सूत्री मांगों के समर्थन में सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसमें रेफरल अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक जमशेद आलम, लेखापाल रीना प्रसाद, बीसीएम संजय सिन्हा, एसटीएस बसीउर्रहमान, लैब टेक्नीशियन अजित कुमार यादव, पारा मेडिकल कर्मी सुशील कुमार आजाद सहित सभी संविदा कर्मी शामिल हैं.

सब्जी, मांस व मछली की दुकान खोलने के समय में परिवर्तन

दरभंगा. कोविड-19 अनलॉक तीन की अवधि में सब्जी, मांस एवं मछली की दुकानों को खोलने के समय में परिवर्तन किया गया है. अपर मुख्य सचिव आमीर सुबहानी ने निर्देश जारी कर कहा है कि गली मोहल्ले में ठेला के माध्यम से सब्जी की बिक्री दिन भर अनुमान्य रहेगा. वहीं जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड मुख्यालय के सार्वजनिक स्थलों एवं सड़क किनारे सब्जी, मांस एवं मछली की दुकानें सुबह छह बजे से 11 बजे तक खुली रहेगी. पुन: शाम चार बजे से 6.30 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकान खुलेगी. दुकानदार एवं ग्राहकों को मास्क लगाना अनिवार्य है.

सभी सरकारी अस्पताल में होगी कोरोना जांच

मुजफ्फरपुर. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अब सभी सरकारी अस्पताल में कोरोना जांच शुरू करने का निर्णय लिया हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना का जांच अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर पीएचसी तक कोरोना जांच की सुविधा लोगों को प्रदान करेगी. सिविल सर्जन शैलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि एपीएचसी में टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति कर दी गई हैं. दो दिनों के अंदर यहां जांच शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा हर अस्पताल में जांच शुरू होने से उस पंचायत के लोगों को पीएचसी नहीं जाना होगा. जिले में हर दिन चार हजार कोरोना जांच किया जाना हैं. इनमें सदर अस्पताल, पीएचसी एपीएचसी शामिल हैं. इनमें कंटेमेंट जोन को भी शामिल किया गया हैं.

ग्रामीण इलाकों में बनाये गये 21 कंटेनमेंट जोन

मुजफ्फरपुर : कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हर दिन ग्रामीण इलाकों में बढ़ रही हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग हर दिन नये कंटेनमेंट जोन बना रहा हैं. सोमवार को जिले में 21 नये कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार ने नये कंटेनमेंट जोन की सूची एसडीओ पूर्वी को भेज दी है. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मिला है.मरीज के संपर्क में आये लोग भी संक्रमित हो गए है. इस कारण इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया गया है. अब तक जिले में 187 कंटेनमेंट जोन बनाये जा चुके हैं. यहां बनाये गये कंटेनमेंट जोन. बोचहां, वार्ड चार,दो और ग्यारह, कटरा, राजघाट, नगर पंचायत, वार्ड .

बांका व गोपालगंज में दो-दो नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये

पटना : कटिहार में 33, सीतामढ़ी, दरभंगा व मधेपुरा में 29-29, सुपौल में 28, सारण में 27, औरंगाबाद में 22, वैशाली में 21, शिवहर में 20, लखीसराय व सीवान में 18-18, अररिया, किशनगंज व बेगूसराय में 13-13, बक्सर में 12, जमुई में 11, खगड़िया व अरवल में नौ-नौ, नवादा में आठ, कैमूर में छह, मुंगेर में चार और बांका व गोपालगंज में दो-दो नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

पटना जिले में सबसे अधिक 194 नये केस मिले

सोमवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना जिले में सबसे अधिक 194 नये केस मिले हैं. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 75, पूर्वी चंपारण में 68, सहरसा में 65, गया में 54, पश्चिम चंपारण में 51, भोजपुर में 49, रोहतास में 44, भागलपुर में 42, पूर्णिया में 36, जहानाबाद में 35, नालंदा मधुबनी व समस्तीपुर में 34-34 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें