21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Lockdown Updates : बिहार में 12 और लोगों की COVID-19 से मौत, कुल मृतकों की संख्या हुई 674

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : पटना : राज्य में कोरोना से रिकवरी का रेट बढ़कर 85.13% हो गया है. बुधवार को एक लाख चार हजार 473 सैंपलों की जांच हुई, जिनमें सिर्फ 1860 पॉजिटिव पाये गये. कोरोना से संबंधित खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ..

लाइव अपडेट

बिहार में 12 और लोगों की कोविड-19 से मौत, कुल मृतकों की संख्या हुई 674

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक, बिहार में 24 घंटे में 12 लोगों की मौत कोविड-19 के संक्रमण के कारण हुई है. इसके साथ ही बिहार में मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 674 हो गयी है.

कोरोना को लेकर बैठक

अररिया: जिला पदाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी, एमओआईसी तथा संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक की।

मिले 12 कोरोना पॉजिटिव

हनुमाननगर. अरैला पंचायत के खपरपुरा गांव में 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. पीएचसी प्रभारी डॉ रामप्रवेश चौधरी ने बताया कि एक दिन 50 व दूसरे दिन 35 लोगों का सैंपल जांच में भेजा गया था. इसमें 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. बीडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि मोरो थानाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी व पुलिस बल की भी मदद ली जा रही है. कंटेनमेंट जोन बनाये गये क्षेत्र में सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

सौ की जांच में आठ मिले कोरोना पॉजिटिव

गौड़ाबौराम. मनसारा पंचायत के निकट व सहरसा जिला के सीमावर्ती गांव मलई में गुरुवार को शिविर लगाकर कोरोना जांच की गयी. सौ लोगों की जांच में आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. पीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि सभी संक्रमितों को होम कोरेंटिन में रहने की सलाह दी गयी है.

चिकित्सक की पटना में इलाज के दौरान मौत

बहेड़ी. बाजार के एक निजी क्लिनिक के चिकित्सक की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. चिकित्सक कई दिनों से पटना के एक निजी हॉस्पिटल में इलाजरत थे. मौत की खबर पहुंचते ही बाजार में मातम पसर गया. बीएमएस की डिग्री लेकर वे चिकित्सीय कार्य कर रहे थे.

403 लोगों की जांच में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव

सुरसंड. प्रखंड के राधाउर गांव स्थित मध्य विद्यालय में गुरुवार को शिविर आयोजित कर कोविड 19 की रैपिड एंटीजेन किट से की गयी जांच में एक संक्रमित मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर 168 हो गयी है. सीएचसी प्रभारी डा आरके सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिविर में 147 महिला व पुरुषों की गयी जांच में मात्र एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आया. बताया कि पॉजिटिव मरीजों को दवा का किट उपलब्ध कराने के साथ हीं होम आइसोलेट कर दिया गया है. 256 की जांच में एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं . बाजपट्टी. स्थानीय सीएचसी एवं सौरा पंचायत में आयोजित शिविर में गुरुवार को 256 लोगों की कोरोना का जांच किया गया. सीएचसी प्रभारी डाॅ केके झा ने बताया कि इस दौरान एक भी लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

कोरोना से एक की मौत, 79 पॉजिटिव

मुजफ्फरपुर. कोरोना से गुरुवार को एसकेएमसीएच में 63 साल के एक वृद्ध की मौत हो गयी. वे सीतामढ़ी के रहनेवाले थे. चार दिन पहले सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजनों ने एसकेएमसीएच में भर्ती कराया था. देर शाम परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार सिंकदरपुर मुक्तिधाम में ही कर दिया. इधर, जिला प्रशासन ने आंकड़ा जारी कर बताया कि 3024 सैंपल की जांच में 79 लोग पाॅजिटिव मिले हैं. जिले में अभी 1044 एक्टिव केस हैं. गुरुवार को 123 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया.

कोरोना जांच में 13 पॉजिटिव

सौरबाजार : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सिलेट, धनछोहा व सपन में किये गये कोविड-19 की जांच में कुल 468 लोगों की जांच की गयी. जिसमें 13 लोग पॉजिटिव पाये गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रिय रंजन भास्कर के अनुसार सिलेट, धनछोहा व सपहा में 150 लोगों की जांच में सिलेट स्कूल पर दो व धनछोहा स्कूल पर 11 लोग संक्रमित पाये गये. जिन्हें होम कोरेंटिन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह जांच बुधवार व गुरुवार को की गयी है. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोविड-19 की जांच प्रक्रिया प्रखंड क्षेत्र के सभी 17 पंचायत में किया जाना है. हालांकि कुछेक स्थानों को छोड़कर सभी अन्य जांच किये गये स्थानों पर परिणाम संतोषजनक है.

जांच शिविर में 235 लोगों की हुई जांच

फुल्लीडुमर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मेडिकल टीम द्वारा जांच शिविर आयोजित की गयी. जिसमें 235 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. इस आशय की जानकारी देते हुए डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि कुछ लोगों की जांच किट द्वारा की गयी. जबकि कुछ लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए बाहर भेज दिया गया.

175 लोगों की हुई कोरोना जांच

बौंसी. प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 की जांच लगातार की जा रही है. गुरुवार को भी रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कुसियारी और मसूदनाटीकर गांव में शिविर लगाकर कोविड-19 की जांच की गयी. जानकारी के अनुसार, 175 लोगों की जांच रैपिड एंटीजन किट से की गयी. जिसमें एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाये गये. जबकि 10 लोगों का सैंपल ट्रूनेट से जांच के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया है. आज भी इसी क्षेत्र के मसूदना टीकर में जांच शिविर लगाया जायेगा.

गया में 97 व मधुबनी में 95 नये मरीज मिले

पटना : स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गया में 97, मधुबनी में 95, अररिया में 84, पूर्णिया में 75, पूर्वी चंपारण में 70, औरंगाबाद में 67, कटिहार में 65, सुपौल में 61, गोपालगंज में 58, रोहतास में 54, सारण में 37, समस्तीपुर व मधेपुरा में 31-31, नालंदा व पश्चिम चंपारण में 30-30, भोजपुर में 29, सीतामढ़ी में 27, बक्सर में 26, किशनगंज व वैशाली में 24-24, दरभंगा में 21, लखीसराय में 20, शिवहर, सहरसा व जहानाबाद में 19-19, जमुई में 18, नवादा में 15, कैमूर में 13, शेखपुरा में 11, बांका में 10, सीवान में नौ, मुंगेर में सात, अरवल में पांच और खगड़िया में तीन नये केस मिले हैं.

कोरोना से अब तक 662 की मौत

पटना : बिहार में अब तक 662 की मौत हो चुकी है. इधर अब तक राज्य में 27 लाख 77 हजार 160 सैंपलों की जांच हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना जिले में सर्वाधिक 316, जबकि भागलपुर में 128, बेगूसराय में 123 और मुजफ्फरपुर में 103 केस पाये गये हैं.

अब तक दर्ज हुए एक लाख 28 हजार 850 मामले

पटना : राज्य में पॉजिटिवों की संख्या एक लाख 28 हजार 850 हो गयी है. इनमें से एक लाख नौ हजार 696 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 2931 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए, जबकि नौ की मौत हो गयी.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें