19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Lockdown Updates : कोरोना से कैमूर में सब इंस्पेक्टर की मौत, मधेपुरा से तबादले के बाद 6 जुलाई को आये थे

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : बिहार में 1625 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बुधवार को 717 और मंगलवार को 908 नये संक्रमित मिले. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 31691 तक पहुंच गयी है. वहीं, खुशी की बात यह है कि आरटीपी जीएन किट से भी अब 24 घंटे में कोरोना जांच की रिपोर्ट आ जायेगी. मालूम हो कि पिछले 24 घंटे में 1083 संक्रमित स्वस्थ हुए. अब तक 20959 यानी 66.14% कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 212 की मौत हो चुकी है.

लाइव अपडेट

कोरोना से कैमूर में सब इंस्पेक्टर की मौत

भभुआ थाने में पदस्थापित 58 वर्षीय सब इंस्पेक्टर की शुक्रवार को कोरोना से मौत हो गयी. वह मोहनिया के डड़वा के रहनेवाले थे. पिछले छह जुलाई को मधेपुरा से तबादला होने के बाद उन्होंने भभुआ थाने में योगदान दिया था. 18 जुलाई को जब उनकी तबीयत बिगड़ी, तो भभुआ थाने के इंस्पेक्टर रामानंद मंडल द्वारा कोरोना का टेस्ट कराने एवं घर के लिए छुट्टी दे दी गयी थी. उसके बाद से वह अपने गांव डड़वा में रह कर मोहनिया में इलाज करा रहे थे. 19 जुलाई को ट्रूनेट से जांच के लिए उन्होंने सदर अस्पताल में अपना सैंपल दिया था. वहीं, 23 जुलाई को उन्होंने मोहनिया में एंटीजन किट से जांच करायी, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इस बीच वे सर्दी, खांसी, बुखार की समस्या से जूझ रहे थे और स्थानीय स्तर पर अपना इलाज करा रहे थे. शुक्रवार की सुबह अचानक उन्हें सांस में तकलीफ की समस्या शुरू हुई. इससे पहले गुरुवार की शाम को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में परिवार के लोगों द्वारा मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल को फोन कर सूचना दी गयी. दोपहर में उन्हें अस्पताल की एंबुलेंस से डड़वा से भभुआ लाया जा रहा था. इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार तिवारी ने सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत की पुष्टि की है.

पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के आप्त सचिव प्रभाकर कुमार मिश्र एम्स में भर्ती

राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के आप्त सचिव प्रभाकर कुमार मिश्र को शुक्रवार को सांस लेने में दिक्कत होने पर एम्स में भर्ती किया गया है. वे पिछले 10 दिनों से होम कोरंटिन थे. होम कोरंटिन रहने के दौरान वे मोबाइल के जरिये पटना सिटी के लोगों के सेवा कार्य में जुटे थे. उनके स्वास्थ्य में सुधार है.

सुपौल के कोरोना पॉजिटिव चिकित्सक की इलाज के दौरान मौत

सुपौल जिले के कोरोना संक्रमित एक चिकित्सक डॉ महेंद्र चौधरी की शुक्रवार की सुबह पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 25 निवासी डॉ चौधरी फिलवक्त अरवल जिला में पदस्थापित थे. जांच के दौरान गत 17 जुलाई को जांच के बाद उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद 18 जुलाई को वे इलाज के लिए पटना चले गये थे, जहां उनका इलाज एम्स में चल रहा था. शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गयी.

पीएमसीएच पहुंचे मंगल पांडेय, नर्सों ने किया हंगामा

Coronavirus In Bihar, Lockdown Updates : कोरोना से कैमूर में सब इंस्पेक्टर की मौत, मधेपुरा से तबादले के बाद 6 जुलाई को आये थे
Coronavirus in bihar, lockdown updates : कोरोना से कैमूर में सब इंस्पेक्टर की मौत, मधेपुरा से तबादले के बाद 6 जुलाई को आये थे 1

पटना : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शुक्रवार को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री के अस्पताल आने की सूचना के बाद नर्सों ने मांगों को लेकर हंगामा शुरु कर दिया. हंगामा की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल नर्सों से बात की. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नर्सों की समस्याओं और उनकी मांगों को सुनने के बाद उसके निराकरण का आश्वासन दिया है.

संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 33511

पटना : ताजा आंकड़ों के अनुसार बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 33511 हो गयी है. 23 जुलाई को ही अकेले 737 नये मामले सामने आये हैं. इससे पूर्व 22 जुलाई को 1083 मामले सामने आये थे.

डीएम ने किया 4 रैपिड एंटीजन टेस्टिंग मोबाइल वैन रवाना

गया के जिलाधिकारी द्वारा समाहरणालय परिसर से 4 रैपिड एंटीजन टेस्टिंग मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. सभी मोबाइल वैन के माध्यम से कंटेंनमेंट जोन के मरीजों/सिम्प्टोमेटिक व्यक्ति के सैंपल जांच रैपिड एंटीजन कीट के द्वारा की जाएगी.

डीएम ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी ने कॉविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने मरीजों से बात की. एक डॉक्टर होने के नाते डीएम ने मरीजों को कई सलाह भी दिये. उन्होंने कहा कि खाने-पीने, साफ-सफाई, चिकित्सकों की सेवा और दवाई की उपलब्धता संतोषजनक है.

डीएम उतरे सड़क पर

मोतिहारी : लॉकडाउन के दौरान रोको टोको अभियान के तहत जिलाधिकारी एंव पुलिस अधिक्षक खुद सड़क पर उतरे हैं. दोनों अधिकारियों ने बिना हेलमेट, बिना मास्क एवम बिना लाइसेंस चलनेवाले लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की. साथ ही बेवजह चल रहे लोगों को #Covid_19 से बचने के लिए समझया.

पिछले 24 घंटों में एम्स में हुई तीन मौत, 30 नये मामले आये

फुलवारीशरीफ : पटना एम्स में गुरुवार को तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं नये मरीजों में 30 की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. उधर भागलपुर की कमिश्नर को पटना एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पटना के पत्रकार नगर के 59 वर्षीय, मुजफरपुर के 85 वर्षीय जबकि रोहतास के 55 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गयी है. इनमें पटना के 17 व्यक्ति, सारण, वैशाली, कटिहार, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, दरभंगा, औरंगाबाद, सारण के मरीज शामिल हैं. एम्स में 31 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

एनएमसीएच 24 और मरीज किये गये भर्ती

एनएमसीएच में गुरुवार को संक्रमित 24 और मरीजों को भर्ती किया गया है. इस तरह 171 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि 137 मरीजों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है. अब तक अस्पताल में 3872 मरीज को भर्ती कर इलाज किया गया है. वहीं 3026 डिस्चार्ज में कोरोना संक्रमित 921 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं.

पीएमसीएच के तीन डॉक्टर निकले कोरोना पॉजिटिव

पटना : पीएमसीएच के तीन डॉक्टर गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें आर्थो और मेडिसिन के डॉक्टर शामिल हैं. इसके साथ ही माइक्रोबायोलॉजी विभाग का एक कर्मी और पैथोजॉजी विभाग का एक कर्मी भी पॉजिटिव आया है. माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अब तक करीब दो दर्जन डॉक्टर, वैज्ञानिक और कर्मी पॉजिटिव आ चुके हैं.

पटना के ज्ञान भवन में बना 100 बेडों का डेडिकेटेड कोविड सेंटर

पटना : स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को विभिन्न अस्पतालों में 1100 बेडों की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है. इनमें पटना के ज्ञान भवन में 100 बेडों का डेडिकेटेड कोविड सेंटर बनाया गया है. पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में 100 अतिरिक्त बेड कोरोना इलाज के लिए निकाले गये हैं. मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल में 400 अतिरिक्त बेडों का प्रबंध किया गया है. यहां 100 बेड पहले से कोरोना इलाज के लिए अधिकृत हैं.

बढ़ेंगे कोविड स्पेशल 5000 बेड

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य में कोरोना से मुकाबले के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर जिला कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में पांच हजार बेड बढ़ाये जायेंगे. सभी डीएम को निजी अस्पतालों में भी बेड बढ़ाने की पहल करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की दरें प्रमंडलीय आयुक्त या स्वास्थ्य विभाग को तय करने को कहा गया है.

पटना में 306 और मिले कोरोना संक्रमित

पटना में गुरुवार को कोरोना के 306 नये केस मिले. इनमें अधिकतर दानापुर, पटना सिटी, बाढ़, कंकड़बाग, जानीपुर, राजेंद्र नगर, गोला रोड, राजीव नगर के हैं. इसके साथ ही पटना में पाॅजिटिवों की संख्या 4,728 हो गयी है. वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 2944 हो गयी है. वहीं, अब तक 39 की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें