25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बेगूसराय में रेल यात्री की इलाज के दौरान मौत, ट्रेन में मिला था बेहोश, नशा खुरानी गिरोह पर शक

Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले में एक रेल यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई है. यह ट्रेन में बेहोश मिला था. नशा खुरानी गिरोह पर वारदात को अंजाम देने का शक जताया जा रहा है.

Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले में एक रेल यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई है. यह ट्रेन में बेहोश मिला था. नशा खुरानी गिरोह पर वारदात को अंजाम देने का शक जताया जा रहा है. बता दें कि यात्री के ट्रेन में बेहोश मिलने के बाद इसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां इसकी मौत हो गई है. नशा खुरानी गिरोह पर युवक को बेहोश करने का शक जताया जा रहा है. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के निवासी उमेश कुमार के रुप में की गई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि इसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है.

काम से घर लौट रहा था युवक

बेगूसराय में रेल यात्री ट्रेन में बेहोश मिला था. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रेल यात्री की स्थिति गंभीर थी. गंभीर स्थिति मे अस्पताल में चिकित्सक युवक का इलाज कर रहे थे. लेकिन, इलाज के दौरान यात्री की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक के साथ लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया है. मृतक के परिजन बताते है कि वह काम से घर लौट रहा था. उसके पास कुछ रुपए थे. इन रुपयों को लूट लिया गया है. बता दें कि रेल यात्री की मौत के बाद मृतक के परिजनों में काहराम मचा है. इनका रो- रोकर बुरा हाल है. दूसरी ओर पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: बिहार: दुर्गा पूजा शुरु होते ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ी भीड़, कई ट्रेनों में नो रूम, देखें तस्वीरें
खाद्य सामग्री देकर बेहोश कर लूट की वारदात

बता दें कि पहले भी ट्रेनों में नशा का इस्तमाल कर लोगों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. इसको लकेर रेलवे भी एक्टिव है. रेलवे की ओर से यात्रियों को नशा खुरानी गिरोह के बारे में जानकारी दी जाती है. साथ ही इनसे सावधानी बरतने के लिए भी कहा जाता है. मालूम हो कि नशा खुरानी गिरोह के सदस्य, बगैर किसी जान- पहचान के आपस में बात कर मेल जोल बढ़ाते है. इसके बाद वह लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. यह लोगों को नशा युक्त लस्सी, कोल्ड ड्रिंक, चाय, कॉफी, बिस्कुट, प्रसाद अन्य खाद्य सामग्री देकर बेहोश करते हैं. इसके बाद उनका सामान लेकर फरार हो जाते हैं. इसी बीच बेगूसराय जिले में बेहोश यात्री की मौत की खबर सामने आई है. इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. साथ ही कई नशा खुरानी गिरोह के खिलाफ आक्रोश भी जताया जा रहा है.

Also Read: बिहार: जेलों में बने उत्पादों की राष्ट्रीय स्तर पर होगी ब्रांडिंग,बाजार में मिलेंगे बेऊर के मसाले सहित ये समान
अवरोध उत्पन्न करने वाले तत्वों के खिलाफ रेलवे सख्त

नशा खुरानी गिरोह के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जाता है. साथ ही यात्रियों को यात्रा टिकट आसानी से प्राप्त हो सके इसके लिए रेलवे द्वारा आधुनिकतम तकनीक के साथ उन्हें टिकट सेवा मुहैया करायी जा रही है . इसके अलावा इसमें अवरोध उत्पन्न करने वाले तत्वों के खिलाफ भी पैनी नजर रखी जाती है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो . टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं . फिर भी समय- समय पर टिकट दलाली के कुछ मामले सामने आते रहते हैं . इसी को देखते हुए टिकट दलाली पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए टिकट दलालों के धर- पकड़ में और तेजी लायी गयी है . संकट में फंसे यात्रियों की सुरक्षा संबंधी शिकायतों के निवारण और तत्काल सहायता के लिए, यात्री रेल मदद पोर्टल पर या हेल्पलाइन नंबर 139 (आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली संख्या 112 के साथ एकीकृत) के माध्यम से शिकायत किया जा सकता है. आरपीएफ ने सितम्बर 2023 के दौरान, ऑपरेशन ‘नन्हे फरिश्ते’ के तहत 895 बच्चों (लड़के-573 और लड़की-322) को बचाया है. 14 तस्करों की गिरफ्तारी के साथ 29 लोगों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया है. वहीं, इसी बीच बेगूसराय में बेहोश पाए गए यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

Also Read: बिहार: इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद साइबर बदमाशों ने लड़की बन की ठगी, आईडी डिलीट करने के लिए मांगे लाखों रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें