14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बेटी का फर्जी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया इमोशनल ब्लैकमेल, साइबर अपराधियों ने ऐसे की ठगी

Crime News: बिहार की राजधानी पटना में साइबर ठगों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है. बेटी का फर्जी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगों ने एक पिता के साथ ठगी की. इमोशनल ब्लैकमेल कर उनके खाते को साइबर ठगों ने खाली कर दिया.

Crime News: बिहार की राजधानी पटना में साइबर ठगों ने एक पिता को इमोशनल ब्लैकमेल कर उनके साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया है. साइबर बदमाशों ने बेटी का फर्जी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पिता को चूना लगा दिया. साइबर अपराधियों ने पिता को धमकी देकर 51 हजार 500 रुपये की ठगी की है. मामला दानापुर थाना इलाके के ऊर्जा नगर से जुड़ा है. पीड़ित सुनील कुमार ने इसको लेकर थाने में आवेदन दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

साइबर अपराधियों ने दानापुर थाना क्षेत्र के ऊर्जा नगर निवासी सुनील कुमार के खाते से 51,500 रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में सुनील कुमार ने साइबर ठगों के विरुद्ध लिखित शिकायत की है. सुनील ने बताया कि मेरे फोन पर काल आया और कहा कि यूट्यूब सेंटर से बोला रहा हूं और आपकी पुत्री के साथ वीडियो होने के नाम पर साइबर ठगों धमकी देकर गुगल पे फोन और स्कैन यूपीआइ के माध्यम से 51,500 रूपये ठगी कर ली है. उन्होंने बताया कि विशाल के नाम पर यूपीआइ के माध्यम से 30 हजार और पे फोन पर 21500 रुपये ठगी की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Also Read: बिहार: कलयुगी मां ने प्रेमी के लिए की मासूम की हत्या, बेंगलुरु में नौकरी करता है पति, जानें पूरा मामला

पीड़ित ने इस मामले में जानकारी दी है कि उनके पास कॉल आया और कहा गया कि वो यूट्यूब से बोल रहे हैं. आपकी बेटी की कुछ आपत्तिजनक वीडियो है. जो आप चाहेंगे तो यूट्यूब पर अपलोड नहीं होगा. इस तरह की बात कर साइबर ठगों ने अपने बातों में उलझाते हुए धमकी देकर रुपए की डिमांड की. इसके बाद यूपीआई के माध्यम से 51,500 रुपए ठगी कर ली. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना संज्ञान में आया है. इस ठगी के मामले में लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

साइबर ठगों ने लगाया लाखों का चूना..

इधर, साइबर शातिरों ने पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के तीन लोगों के खाते से 1.24 लाख की निकासी कर ली. तीनों ही मामले में राजीव नगर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. राजीव नगर के पंचवटी कालोनी के रहने वाले गवास्कर मिस्त्री से रिमोट बदलने के नाम पर खाते से 95,070 रुपये की निकासी हो गयी. वहीं, जय प्रकाश नगर के मीना सिंह के खाते से साइबर शातिरों ने 2,4058 रुपये की निकासी कर ली. इसके अलावा आशियाना नगर फेज दो की श्वेता कुमारी से शातिरों ने 4,907 रुपये की निकासी कर ली.

Also Read: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा: दस्तावेजों का सत्यापन आज से, बिहार से बाहर के सर्टिफिकेट की जांच पटना में

पिछले पांच दिनों में मुंगेर साइबर थाना में कई ऐसे मामले आये, जिसमें लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई को साइबर ठगों के हाथों लुटा दिया. शहर के एक व्यवसायी को साइबर ठगों ने पेटीएम का लॉक खुलवाने का झांसा देकर 70 हजार की ठगी कर ली तो एक व्यक्ति से आसान किस्त देने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 65 हजार रुपये की ठगी कर ली. शहर के शाह जुबैर रोड स्थित सुभानी फर्नीचर के मालिक एसजी सुभानी से साइबर ठगों ने 70 हजार की ठगी कर ली. पीड़ित ने बताया कि उसकी मोबाइल दुकान के काउंटर पर भी ही छूट गया था. जब उस पर कॉल आया तो उसका स्टॉफ ने फोन उठाया. फोन करने वाला ने कहा कि आपका पेटीएम लॉक है और एक लिंग भेज रहे हैं. उसे क्लिक करियेगा लॉक खुल जायेगा. स्टॉफ ने जानकारी के अभाव में लिंक पर क्लिक कर दिया. जब जांच की तो मेरे खाते से तीन बार में 70 हजार की अवैध निकासी कर ली गयी. इस मामले में साइबर थाना में लिखित शिकायत की गयी है.

जॉब दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी

जमालपुर सदर बाजार निवासी साॅफ्टवेयर इंजीनियर शुभम चन्द्रा से साइबर ठगों ने ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी कर ली. उसने साइबर थाना में आवेदन देकर कहा है कि उनके मोबाइल के व्हाटसएप पर 26 अगस्त को एक लड़की का पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आया. इसके लिए उन्होंने अपनी सहमति दी. इसके बाद उन्हें टेलीग्राम ग्रुप से सब्सक्राइब करते हुए टास्क बेस्ड जॉब दिया गया. इसके बाद कई किश्तों में उससे कुल 15 लाख की ठगी कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें