Crime News: बिहार की राजधानी पटना के खुसरुपुर थाना में हथियार के बल पर युवक का अपहरण हुआ है. पीड़ित परिवार ने मामला दर्ज कराया है. लेकिन, किसने युवक का अपहरण किया है, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले में प्रेम- प्रसंग की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि प्रेम- प्रसंग के कारण ही युवक का अपहरण हुआ है. इसका एक लड़की से अफेयर चल रहा था. बाढ़ के अगवानपुर निवासी विनोद कुमार का पुत्र गोलू उर्फ राहुल कुमार मिंयाटोली निवासी अपने फूफा अजय सिंह के घर में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था. इसके फूफा ने पुलिस से शिकायत की है.
पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और युवक के अपहरण की जानकारी साझा की गई है. बताया जाता है कि स्कॉर्पियों पर सवार होर बदमाश पहुंचे थे. बदमाशों के पास कुछ हथियार भी थे. इन्हीं के बल पर युवक को अगवा कर लिया गया है. गोलू का अपराधियों ने अपहरण किया है. वहीं, बताया जाता है कि दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी की थी. इसके बाद युवक को जबरन उठा लिया गया. पीड़ित परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले को दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
Also Read: बिहार: सीवान में डबल मर्डर, बदमाशों ने गोपालगंज के कंपाउंडर समेत दो लोगों को सीने में मारी गोली, मौत से दहशत
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और मामले का सत्यापन किया. पुलिस की जांच में इस बात का पता चला है कि युवक का अपहरण किया गया है. युवक के सोनारु में होने की भी बात सामने आई थी. पुलिस ने यहां भी पहुंचकर मामेले की छानबीन की है. यहां पुलिस को पता चला है कि इस इलाके में रहने वाली लड़की से युवक का प्रेम- प्रसंग था. इसलिए इसी कारण से युवक का अपहरण होने की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि दोनों को यहां साथ में घूमते हुए देखे गया था. यह भी चर्चा हो रही है कि लड़के को परिजन शादी कराने के नियत से पकड़ कर ले गए है. इस मामले में पुलिस का अनुसंधान जारी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. लड़के की बरामदगी के लिए छापेमारी भी की आ रही है. वहीं, फायरिंग की भी जांच की जा रही है.
Also Read: बिहार: जमुई में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की हत्या,लड़की के घर वालों ने मर्डर से पहले किया ये खौफनाक काम
वहीं, इधर बांका में शहर के बाबुटोला निवासी साहिल कुमार के साथ कुछ युवकों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. जानकारी के अनुसार उक्त युवक जगतपुर स्थित डिजनीलैंड मेला गया हुआ था. जहां झूला पर बैठने के दौरान बिजयनगर निवासी के साथ कहा सुनी हो गयी. इसी बीच दोनों के बीच मारपीट शुरु हो गया. जिसमें सोनू के साथ सागर कुमार व नीतीश कुमार के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. मारपीट में साहिल गंभीर रुप से जख्मी हो गया. पीड़ित ने थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि पीड़ित का आवेदन प्राप्त हुआ मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. उधर करहरिया मोहल्ला में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है. इसको लेकर एक पक्ष के जख्मी महिला ने थाना पहुंच कर लिखित आवेदन देकर शिकायत की है.
Also Read: BPSC 69वीं मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, जानिए कब होगी परीक्षा
मुजफ्फरपुर की काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने बुलेट में विशेष प्रकार का साइलेंसर लगाकर गोली की आवाज निकाल सड़क पर हुड़दंग कर रहे एक युवक की बुलेट जब्त की है. रामदयालु रोड में बुलेट चालक गोली की आवाज निकालकर जा रहा था. इस दौरान गश्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारी की नजर पड़ने पर बुलेट को जब्त किया गया. पुलिस का कहना है कि बुलेट चालक के विरुद्ध कागजी प्रक्रिया कर उसे जुर्माने के लिए डीटीओ में भेजने की कवायद की जा रही है. अपर थानाध्यक्ष राजपत कुमार ने बताया कि ऐसे वाहन के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.