25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात गैंगस्टर जोगा डॉन गिरफ्तार, राजद सांसद से मांगी थी 20 करोड़ की रंगदारी

Crime News: दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन को गिरफ्तार कर लिया है. जोगा डॉन ने राजद सांसद संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगी थी.

Crime News: दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन को गिरफ्तार कर लिया है. जोगा डॉन पर राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है. इसके अलावा, जोगा डॉन ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला से भी रंगदारी मांगी थी.

जोगा डॉन को फिलीपींस से बैंकॉक के रास्ते दिल्ली वापस लाया गया और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. जोगा डॉन के खिलाफ सीबीआई ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था और सभी देशों की कानून एजेंसियों को उसके बारे में सूचना दी गई थी.

इंटरपोल चैनल के माध्यम से फिलीपींस से लाया गया दिल्ली

बता दें कि सीबीआई ने रेड नोटिस के आधार पर इंटरपोल चैनल के माध्यम से जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन को फिलीपींस से बैंकॉक के रास्ते दिल्ली वापस लाया. उसके बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. जोगा डॉन पर राजद सांसद संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है.

Also Read: बिहार में आठवीं के छात्र ने अपने भाई को मारी गोली, वजह जान हो जाएंगे हैरान

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला से भी मांगी थी रंगदारी

जोगा डॉन को दिल्ली पुलिस के दक्षिणी रेंज के हवाले किया गया है. वह हरियाणा के कैथल जिले के ग्योंग गांव का रहने वाला है. जोगा डॉन ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला से भी रंगदारी मांगी थी. इस कुख्यात अपराधी पर दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, रंगदारी, फिरौती, अपहरण समेत अन्य संगीन वारदातों के केस दर्ज हैं. सीबीआई ने पिछले साल 24 अक्टूबर को इंटरपोल से जोगा डॉन के खिलाफ रेड नोटिस जारी करवाया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें