बिहार के छपरा जिला के दरियापुर प्रखंड के डेरनी थाना क्षेत्र के सुतिहार बाजार में वाहन सर्विस सेंटर चलाने वाले एक व्यक्ति की शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के शोभेपुर गांव निवासी 45 वर्षीय दिलीप राय बताये जाते हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लायी. शोभेपुर गांव से सैकड़ो ग्रामीणों सहित परिवार के सदस्य घटना स्थल पर रोने बिलखने लगे. उधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध शुरू कर दिया. घंटो समझाने के बाद सड़क जाम हटाया जा सका.
20 साल से चला रहे थे सर्विस सेंटर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक करीब बीस साल से अपने मामा सरेख राय के जमीन पर गाड़ी वाहन सर्विस सेंटर चला रहा था. शुक्रवार की सुबह जब वह दुकान के पास झाड़ू लगा रहा था. इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने कनपटी में गोली मार दी. जिससे उसकी मौत घटना स्थल के पास ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल करने लगी. जांच क्रम में घटना स्थल से एक गोली का खोखा भी बरामद किया. सुबह काफी कुहासा रहने की वजह से आसपास के लोग अपराधी को देख नहीं पाये. लेकिन गोली चलने की आवाज से घर से बाहर निकल देखने पहुंचे तो रोड पर दिलीप राय का शव पड़ा था. इस घटना का स्पष्ट कारण का पता नहीं चला है. कुछ लोगों ने बताया कि मृतक का एक बोलेरो 10 माह पूर्व इसी दुकान से चोरी हुआ था.
कॉल डिटेल्स व सीसीटीवी फुटेज जांच रही पुलिस
घटना की गंभीरता और जाम की सूचना पर सोनपुर एसडीपीओ ने भी घटना स्थल पर पहुंच घटनाक्रम को समझने के उपरांत थानाध्यक्ष को सीसीटीवी फुटेज व सुतिहार स्थित मोबाइल टावर के नेटवर्क पर एक्टिव मोबाइल का सीडीआर निकाल कर अपराधी की पहचान करके जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. साथ ही ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटाने की पहल शुरू कर दी. जांच के लिए एसएफएल टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंच घटना के साक्ष्य सहित अन्य तथ्यों की बारीकी से जांच की. इस घटना के बाद एसपी डॉ गौरव मंगला ने भी स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी मांगी. उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम ने भी पहुंचकर जांच की है. सोनपुर एसडीपीओ तथा डेरनी थानाध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.