Crime News: बिहार में गुरुवार को अहले सुबह अलग- अलग जिलों में हत्या की दो घटनाओं से हड़कंप मच गया है. एक तरह जहां अरवल में भाई ने अपने ही भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, मोतिहारी में कोचिंग जा रहे छात्र को बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. अरवल के करपी प्रखंड के रामपुर चाय गांव में शख्स ने गुरुवार की अहले सुबह गोली मारकर अपने ही भाई की हत्या कर दी है. इसके बाद परिजनों में कोहराम मचा है. छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या की है.
मृतक की पहचान कृष्ण मुरारी सिंह के तौर पर हुई है. यह मंझले भाई थे. छोटे भाई जयप्रकाश सिंह ने इस घटना को अंजाम दिया है, जब उसके बड़े भाई कृष्ण मुरारी भैंस को दुध दुहने जा रहे थे. इसके बाद घायल कृष्ण मुरारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि जमानी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुटी है.
Also Read: बिहार में डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत, कई शवों की तलाश जारी, परिजनों में मचा कोहराम..
वहीं, दूसरी घटना पूर्वी चंपारण जिले की है. यहां मोतिहारी में कोचिंग जा रहे छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. छात्र की गुरुवार सुबह हत्या की गई है. वारदात मधुबन कृष्णानगर पुल के पास की है. मृतक की पहचान फेनहरा थाना इलाके के मनपुरवा गांव निवासी बसंत सिंह के बेटे लक्ष्य सिंह के रूप में की गई है. उसकी उम्र 16 साल थी और वह मधुबन के स्कूल में 10वीं में पढ़ाई कर रहा था. लक्ष्य साइकिल पर सवार होकर कृष्णानगर गांव से मधुबन में कोचिंग की पढ़ाई करने जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसे तीन गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूसरी ओर इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.
Also Read: बिहार: 15 दिनों में फिर बढ़े हरी सब्जियों के भाव, रुला रहा प्याज, जानें कारण व कीमत
इधर, मुजफ्फरपुर के बोचहां में लूट के दौरान अपराधियों ने बाइक सवार को चाकू से गोद दिया. युवक के शरीर पर 12 जगह चाकू के निशान मिले है. इनकी हालत गंभीर है. थाना क्षेत्र के भुसाही चौक और मझौली चौक के बीच में बाइक सवार अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर एक युवक को चाकू से गोद दिया. गंभीर स्थिति में युवक मझौली चौक पर एक दुकान के पास जाकर गिर गया और बेहोश हो गया. युवक के शरीर से लगातार खून बह रहा था. युवक की गंभीर स्थिति देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसके शरीर पर 12 जगहों पर चाकू के निशान मिले हैं.
Also Read: Bihar Politics: पीएम के भाषण पर जदयू
का तंज, कहा- कब तक बोलते रहेंगे झूठ, इन 10 सवालों के भी मांगे जवाब
इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट हुई. ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जख्मी की पहचान पटना के रवि शंकर कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह दरभंगा जा रहा था. इसी दौरान एनएच-57 पर भुसाही चौक व मझौली चौक के बीच में बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका. इसके बाद दो बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. किसी तरह वह भाग कर चौक के पास एक दुकान पर पहुंचा. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि लूटपाट के दौरान चाकू मारने की सूचना मिली है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अपराध की घटना सामने आ रही है. लेकिन, पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है. पटना में लूटपाट करने वाले दो आरोपितों कार्तिक कुमार व शिवम को बाइपास और रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पिस्टल, कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. कार्तिक मूल रूप से सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर के करुआ गांव का रहने वाला है. राजेंद्र नगर टर्मिनल पर कार्तिक हथियार के बल पर किसी यात्री से लूट के फिराक में थे. सघन सर्च अभियान के तहत पुलिस को देख कार्तिक भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया.