17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बाइक सवार अपराधियों ने राजद नेता के घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, घर में छिपकर बचाई जान

नोखा थाना क्षेत्र के हथिनी गांव में रविवार की रात करीब 8:30 बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने राजद नेता आशुतोष सिंह के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी है. हालांकि, इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ. लेकिन, फायरिंग के बाद गांव में भय का माहौल है.

बिहार के रोहतास जिला में एक बार फिर से एक राजनेता पर गोलीबारी की खबर सामने आई है. बीते शुक्रवार को बिक्रमगंज प्रखण्ड के प्रमुख सह प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार की गाड़ी पर फायरिंग हुई थी. वहीं अब जिले के नोखा थाना क्षेत्र के हथिनी गांव में रविवार की रात करीब 8:30 बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने राजद नेता आशुतोष सिंह के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी है. हालांकि, इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ. लेकिन, फायरिंग के बाद गांव में भय का माहौल है. पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के 12 खोखे बरामद किये हैं.

राजद नेता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

गोलीबारी की हुई इस घटना के बाद सोमवार को राजद नेता ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाने में दर्ज करायी है. इस संबंध में एसपी विनीत कुमार ने कहा कि घटना की तहकीकात की जा रही है. अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

अपराधियों ने की करीब 12 राउंड फायरिंग

जानकारी के अनुसार, हथिनी गांव में राजद नेता आशुतोष सिंह के घर पर अज्ञात अपराधियों ने करीब 12 राउंड गोली चलाकर दहशत फैला दी. हालांकि अचानक हुए हमले को भांप लिया और परिवार के साथ घर के एक कोने में छिप गए. इसी वजह से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पीड़ित राजद नेता ने इसकी प्राथमिकी सोमवार की सुबह नोखा थाने में दर्ज करायी. प्राथमिकी के अनुसार, एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधी आये और घर के मेन गेट पर अंधेरे का लाभ उठा लगातार फायरिंग करते हुए फरार हो गये.

हत्या की नीयत से आये थे अपराधी

पीड़ित आशुतोष सिंह ने कहा कि वो रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए पटना से पूरे परिवार के साथ गांवव गए थे. इसी बीच रविवार की रात मेरी हत्या के लिए मुंह पर गमछा लपेटे अपराधी आये थे. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मेरी किसी से कोई अदावत या दुश्मनी नहीं है. उन्होंने बताया कि गोलीबारी से 10 मिनट पहले मैं घर आया था. घर के अंदर जाने के बाद कर्मचारी ने मुख्य गेट बंद कर दिया. गेट बंद होने के कुछ देर बाद ही फायरिंग होने लगी. जब तक हम लोग कुछ समझ पाते, अपराधी फरार हो गये.

नेता और हितैषियों ने ली जानकारी

राजद नेता आशुतोष सिंह के घर पर हुई फायरिंग की घटना से सभी लोग हतप्रभ हैं. लोगों को यह समझ ही नहीं आ रहा कि किसने और क्यों राजद नेता के घर पर हमला किया. घटना के बाद पूर्व मंत्री कांति सिंह, पूर्व विधायक भोला यादव, भाजपा एमएलसी संतोष सिंह, जदयू नेता आलोक सिंह सहित कई प्रदेश स्तर के नेता घटना की जानकारी मोबाइल पर ले रहे हैं. वहीं, जिला स्तर के नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है.

मंत्री जमा खां भी पहुंचेंगे मुलाकात करने

आशुतोष सिंह ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने गांव आने की बात कही है. देर शाम उनका मेरे यहां आगमन होगा. वहीं, हथिनी पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष दयानंद सिंह ने कहा कि गांव में ऐसी पहली घटना है. यह आशुतोष सिंह पर नहीं, बल्कि पूरी पंचायत पर हमला माना जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे, ताकि पता चल सके कि उनकी मंशा क्या थी?

पुलिस ने वापस ले लिया था बॉडीगार्ड

करीब एक वर्ष पहले तक राजद नेता आशुतोष सिंह बॉडी गार्ड के साथ चलते थे. उन्हें प्रशासन ने सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड मुहैया कराया था. लेकिन, करीब एक वर्ष पहले प्रशासन ने उनसे बॉडीगार्ड वापस ले लिया था. वर्तमान में राजद नेता बिना बॉडीगार्ड के हैं. इसकी जानकारी आशुतोष सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी घटना की उम्मीद नहीं थी.

Also Read: सासाराम: बिक्रमगंज प्रखंड प्रमुख की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती

जिले में पहले भी राजनेता पर हुई गोलीबारी…

वहीं इससे पहले जिले के बिक्रमगंज प्रखण्ड प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली सिंह पर शुक्रवार को गोली चलाकर अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था. इसके बाद शनिवार को घायल प्रमुख के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें एक बाइक पर सवार दो अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हमलावरों की गोली से घायल प्रखंड प्रमुख ने बताया कि वह शुक्रवार को नियोजन समिति की बैठक से निकल कर घर लौट रहे थे. प्रखंड कार्यालय और मुख्य सड़क के बीच एक घुमावदार मोड़ पर घनी आबादी के बीच बाइक सवार दो हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाते हुए उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी के आगे से दो गोलियां दागीं और जब तक मैं कुछ समझ पाता, दोनों बाइक स्टार्ट कर तेजी से आगे बढ़ गये. मैंने सोचा कि आगे खतरा हो सकता है, तो मैं पुनः प्रखंड कार्यालय पहुंचा. इस बीच हेलमेट पहने दोनों हमलावरों को मैं पहचान नहीं पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें