बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक पखवारे के अंदर लूट की दूसरी घटना को अंजाम दिया है. इस बार अपराधियों ने एटीएम से पैसे निकाल कर अपने घर जा रहे एक युवक से हथियार का भय दिखाकर 44 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से हुस्सेपुर की तरफ निकल गये. मामले को लेकर पीड़ित युवक के बयान पर स्थानीय थाने में चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
गोपालगंज में एक पखवारे के अंदर लूट की दूसरी वारदात के कारण इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के दुबवलिया गांव निवासी अमित सिंह मंगलवार की शाम एटीएम से पैसा निकालने भोरे गये हुए थे. एसबीआइ एटीएम से 40 हजार रुपये निकालकर घर वापस लौट रहे थे. अभी उनकी बाइक लखरांव बाग के पास पहुंची थी, तब तक दो बाइकों पर सवार चार लोगों ने आगे से घेर लिए. पीड़ित द्वारा बाइक रोकने पर उसे हथियार के बल पर उसके पास रखे 44 हजार नगद, आधार एवं एटीएम कार्ड लूट लिया. सभी अपराधी पैसा लूट कर हुस्सेपुर की तरफ भाग निकले. घटना को लेकर पीड़ित के बयान पर स्थानीय थाने में चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
Also Read: SSB ने नेपाल बॉर्डर पर की कार्रवाई, 135 कार्टून चाइनीज सेव बरामद, अंतरराष्ट्रीय तस्कर सिंडिकेट में हड़कंप
वहीं, गोपालगंज के भोरे पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसे आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया. बता दें कि चार सितंबर 2021 को भोरे के काली मोड़ से चोरी हुई एक बाइक की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसी बीच पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के भगत चफवां गांव के नागेंद्र गोंड को पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसे आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया.