CUET PG 2024 Exam Date: सीयूईटी पीजी 2024 की परीक्षा के लिए आवेदन जारी है. पीजी में दाखिला लेने के लिए इच्छुक परीक्षार्थी 24 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, सीयूईटी की परीक्षा पास करने पर केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिला लिया जा सकता है. साल 2024 में पीजी में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान करना होगा. परीक्षा का आयोजन 11 से 28 मार्च के बीच में किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन होगा और तीन पालियों में परीक्षा ली जाएगी. मालूम हो कि CUET के जरिए भारत के किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिला लिया जा सकता है. अभ्यर्थी cuet.nta.nic.in के जरिए परीक्षा दे सकते है. वहीं, बिहार में भी एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है. यह 300 एकड़ में फैला हुआ है.
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय बिहार के गया में स्थित है. सीयूईटी की परीक्षा पास करके सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में एडमिशन लिया जा सकता है. इस विश्वविद्यालय में चार यूजी के पाठ्यक्रम को चलाया जा रहा है. इसमें पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी (ऑनर्स), चार वर्षिय इंटीग्रेटेड बीए बीएड, चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी बीएड व चार वर्षीय कृषि का कोर्स है. इस विश्वविद्यालय का परिसर 300 एकड़ में फैला हुआ है. यह विश्वविद्यालय गया शहर से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. छात्रों के साथ ही छात्राओं के लिए अलग से छात्रावास की व्यवस्था है.
Also Read: BPSC 69वीं मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, जानिए कब होगी परीक्षा
सीयूएसबी में लाइब्रेरी भी उपलब्ध है. इसमें सभी विषयों की किताबें आसानी से मिल जाती है. वहीं, इस पुस्तकालय में छात्र व छात्रों के लिए बैठने के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. इसमें बच्चे मिलकर पढ़ाई करते हैं और शांति व्यवस्था को भी बनाए रखते हैं. विश्वविद्यालय परिसर में ही एटीएम है. हॉस्टल में मेस का इंतजाम किया गया है. यहां बच्चों के लिए कुर्सी और टेबल की व्यवस्था है. यूनिवर्सिटी के परिसर में मंदिर भी है. इसमें पुजारी पूजा भी करते हैं. सभी संकाय के लिए अलग- अलग बिल्डिंग है. विश्वविद्यालय के परिसर में ही एडमिन बिल्डिंग भी है. विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों का प्लेसमेंट भी होता है. समय- समय में खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है. इसके अलावा विश्वविद्यालय में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. मालूम हो कि साल 2014 में विश्वविद्यालय का नाम बदला था. पहले इसे सीयूबी के नाम से जाना जाता था. यूनिवर्सिटी का कैंपस भी पहले पटना में हुआ था. लेकिन, अब यह गया में स्थित है. यहां पढ़ने के फायदों के बारे में बता दें कि इसके शिक्षक काफी अच्छे है. परीक्षा से पहले सिलेबस को पूरा किया जाता है और नियमित तौर पर कक्षा का संचालन होता है. कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड की भी सुविधा है और कम खर्च में बेहतर पढ़ाई हो सकती है. हॉस्टल भी काफी अच्छा है और प्रैक्टिकल कक्षाओं का भी संचालन होता है. केंद्रीयविश्व विद्यालय को बेहतर भविष्य की गारंटी माना जाता है. सीयूएसबी ने नैक से ए प्लस- प्लस ग्रेड भी प्राप्त किया था. यह देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है.