बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यास ने बिहार के किसानों को 100 करोड़ का नुकसान पहुंचाया था़ कृषि विभाग की रिपोर्ट बताती है कि चक्रवात से 73085.77 हेक्टेयर में लहलहाती फसल चौपट हो गयी है़ फसल क्षति का आकलन कर रिपोर्ट आपदा प्रबंधन विभाग को भेज दी गयी है़ विभाग ने किसानों को हुए नुकसान की भरपायी करने के लिये 100 करोड़ रुपये की मांग की है.
बिहार में 26 से 28 मई तक यास राज्यभर में भारी तबाही मचायी थी़ 16 जिलों के 141 प्रखंडों में दलहन, लीची, सब्जी, आम की 33 फीसदी से अधिक फसल नष्ट हो गयी थी़ सबसे अधिक नुकसान दलहन को हुआ है़ कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के आदेश पर राज्य में यास से खेती को हुए नुकसान का आंकलन कराया गया था़ कृषि सचिव डा. एन सरवण कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग को नुकसान का जो ब्यौरा भेजा है उसमें 141 प्रखंड के 73085.77 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल बर्बाद हो गयी है़
किसानों से लिये जायेंगे आवेदन- सभी जिलों के कृषि पदाधिकारियों ने पंचायतवार क्षति का आकलन किया है़ पश्चिम चम्पारण, दरभंगा, मधुबनी, शेखपुरा, पटना, वैशाली, लखीसराय, खगड़िया, सहरसा, भोजपुर, बक्सर, अरवल, अररिया, कटिहार मधेपुरा, पूर्णिया जिला में सबसे अधिक नुकसान हुआ है़ किसानों को मुआवजा देने के लिये विभाग किसानों से जल्द ही आवेदन मांगेगा़ आवेदन मिलने के बाद सभी जिलों में भौतिक सत्यापन कराया जायेगा़ मुआवजा उन्हीं किसानों को दिया जायेगा जिनकी फसल 33 प्रतिशत या इससे अधिक नष्ट हो गयी है़
Also Read: LJP के बाद अब Bihar Congress में होगी टूट? प्रभारी भक्त चरण दास ने दिया ये जवाब…
Posted By : Avinish Kumar Mishra