20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में डकैतों ने शिक्षक समेत परिजनों को बंधक बनाकर की लूटपाट, घर का सारा सामान लेकर हुए फरार

Bihar Crime News: सीवान में डकैतों ने शिक्षक समेत परिजनों को बंधक बनाकर लूटपाट की है. शनिवार की देर रात कोड़ारी खुर्द गांव में डकैतों ने एक शिक्षक के घर में प्रवेश कर गये. इसके बाद शिक्षक समेत पूरे परिजन को बंधक बनाकर लूटपाट और मारपीट की गयी है.

सीवान जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर डकैतों ने शिक्षक समेत परिजनों को बंधक बनाकर लूटपाट की है. इतना ही नहीं, डकैतों ने परिजनों को पीट-पीटकर घायल भी कर दिया है. इसके बाद घर का सारा सामान लेकर डकैत फरार हो गये है. यह घटना शनिवार की देर रात की है. इस दौरान आसपास वाले घरों में भी चोरी की गयी है. डकैती और चोरी की घटनाएं एक साथ कोड़ारी खुर्द, चिंतामणपुर और डुमरी गांव में घटी है. इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है.

Undefined
सीवान में डकैतों ने शिक्षक समेत परिजनों को बंधक बनाकर की लूटपाट, घर का सारा सामान लेकर हुए फरार 4
घटना का विरोध करने पर की गयी मारपीट

जानकारी के अनुसार सीवान जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के कोड़ारी खुर्द, चिंतामणपुर व डुमरी गांव में डकैत और चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. शनिवार की देर रात कोड़ारी खुर्द गांव में डकैतों ने एक शिक्षक के घर में प्रवेश कर गये. इसके बाद शिक्षक समेत पूरे परिजन को बंधक बना लिये. इस घटना का विरोध करने पर इनके साथ मारपीट की गयी. डकैतों ने साढ़े दस हजार नगद सहित लगभग 4 लाख से अधिक कीमत का वस्त्र और आभूषण लूट लिया.

Undefined
सीवान में डकैतों ने शिक्षक समेत परिजनों को बंधक बनाकर की लूटपाट, घर का सारा सामान लेकर हुए फरार 5
डकैती और चोरी से दहशत में लोग

चिंतामनपुर में चोरों ने एक व्यक्ति के घर से 5 हजार नगद सहित करीब एक लाख की वस्त्र और आभूषण चोरी कर ली है. वही, डुमरी गांव में एक पशुपालक की 2 भैंस व एक गाय चोरी कर ली गयी है. कोरारी खुर्द गांव में शनिवार की रात करीब 12:30 बजे आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश डकैतों ने खिड़की के सहारे शिक्षक महेंद्र तिवारी के मकान की छत पर चढ़ गए. उसके बाद तीन की संख्या में डकैत छत के सहारे आंगन में प्रवेश किए. महेंद्र तिवारी के पिता छोटेलाल तिवारी को रस्सीयों से बांध कर बंधक बना लिया गया. उसके बाद डकैत घर में लूटपाट करने लगे. डकैत जब शिक्षक महेंद्र तिवारी के कमरे में पहुंचे तो उनकी नींद खुल गई. उन्होंने डकैतों का जब विरोध किया तो डकैतों ने पिस्तौल की बट से मारकर जख्मी कर दिया.

Undefined
सीवान में डकैतों ने शिक्षक समेत परिजनों को बंधक बनाकर की लूटपाट, घर का सारा सामान लेकर हुए फरार 6
डकैतों ने लोहे की रॉड से किया प्रहार

लूटपाट करने के बाद डकैत जब जाने लगे तो महेंद्र तिवारी ने एक डकैत की पिस्तौल छीनने का प्रयास किया. लेकिन डकैत ने लोहे के रॉड से प्रहार कर अपने को छुड़ाकर भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों द्वारा जब इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. जख्मी शिक्षक महेंद्र तिवारी का उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिंतामन पुर में चोरों ने बासुदेव पंडित के घर से 5 हजार नगद सहित एक लाख के वस्त्र आभूषण की चोरी कर ली है. वहीं, दारौंदा थाना क्षेत्र के चिन्तामनपुर निवासी बासुदेव पंडित के घर चोरों ने पांच हजार नगदी 2 मोबाइल व 60- 70 हजार रुपये की गहनों की चोरी कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें