14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में इन जगहों पर हो रहा है डांडिया नाइट का आयोजन, अल्ताफ राजा से लेकर अक्षरा सिंह तक होंगी शामिल

पटना में हर तरफ नवरात्रि के धूम दिख रही है. विभिन्न क्लबों द्वारा इसके लिए डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप पटना में रहते हैं और गरबा डांडिया नाइट इवेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप कहां इसका आनंद ले सकते है.

Dandiya Nights In Patna: पटना में घरों, मंदिरों से लेकर बाजारों तक नवरात्रि की रौनक देखने को मिल रही है. इस बार दुर्गोत्सव में डूबने के लिए शहर के लोग पूरी तरह उत्साहित दिख रहे हैं. इसे लेकर शहर के विभिन्न जगहों पर डांडिया और गरबा नाइट की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. जिसे लेकर लोग काफी उत्सुक है और उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. साथ ही डांडिया नाइट के आयोजन की जगह के बारे में भी पता करने लगे हैं. विभिन्न क्लबों ने इसकी शुरुआत कर दी है. इन जगहों पर बड़े धूम-धाम से डांडिया नाइट मनाया जाएगा जिसमें जाने-माने सिंगर्स अल्ताफ राजा से लेकर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह तक शामिल होंगी. अगर आप पटना में रहते हैं और गरबा डांडिया नाइट इवेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप कहां इसका आनंद ले सकते है.

इन जगहों पर होगा आयोजन

डांडिया नाइट

  • स्थान – महाराष्ट्र मंडल, दारोगा राय पथ

  • तारीख – 22 अक्टूबर

  • खास – भोजपुरी एक्ट्रेस पल्लवी गिरी

  • एंट्री- सिंगल के लिए 349 रुपये, 699 रुपये कपल के लिए

डिस्को डीजे डांडिया

  • स्थान – द ओरेगनो रिसोर्ट, सगुना मोड़

  • तारीख – 22 और 23 अक्टूबर

  • खास – भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह के अलावा लाइव बैंड परफ़ॉर्मेंस होगा

  • एंट्री फीस – सिंगल के लिए 699 रुपये, 1199 रुपये कपल, 10 लोगों के लिए 5999 रुपये

ओरिनो डांडिया नाइट

  • स्थान – दानापुर ऑफिसर्स क्लब, खगौल रोड

  • तारीख – 21 अक्टूबर

  • खास – बॉलीवुड सिंगर अल्ताफ राजा, किड्स प्ले एरिया, म्यूजिकल नाइट

  • एंट्री फीस – सिंगल के लिए 299 रुपये, डबल के लिए 599 रुपये

डांडिया धमाका विद ए क्लास

  • स्थान – होटल गोल्डन पाम, विजय नगर मोड़, रुकनपुरा

  • तारीख -20 अक्टूबर

  • खास – 360 डिग्री कैमरा, फूड एंड ड्रिंक

  • एंट्री फीस – सिंगल के लिए 399 रुपये, कपल के लिए 699 रुपये, फैमिली के लिए 999 रुपये

डांडिया धमाका

  • स्थान – गोल्डन फ्लेवर, आर्किड मॉल, बोरिंग रोड

  • खास – अनलिमिटेड खाना

  • एंट्री फीस – सिंगल के लिए 800 रुपये, कपल के लिए 1500 रुपये

Also Read: बिहार के इस प्रसिद्ध शक्तिपीठ में आभूषणों से सजता है मां का दरबार, रात में होती है विशेष आरती

डांडिया रास 2.0

  • स्थान – पाटलिपुत्रा गोलंबर

  • तारीख- 20 अक्टूबर

  • खास- बॉलीवुड सिंगर रूपाली जग्गा का लाइव कॉन्सर्ट होगा

  • एंट्री फीस- सिंगल के लिए 499 रुपये, कपल के लिए 799 रुपये

डिस्को डांडिया 6.0

  • स्थान – सी.पी. पैलेस एग्जीबिशन रोड

  • तारीख – 21 अक्टूबर

  • खास – स्पेशल डीजे

  • एंट्री फीस – 600 रुपये प्रति व्यक्ति

Also Read: पटना में दुर्गोत्सव की तैयारी शुरू, आर्मी के सम्मान में बनेगा आनंदपुरी का पंडाल, मीठापुर में दिखेगी G20 की झलक

डिस्को डांडिया 4.0

  • स्थान – केएल -7, राजाघाट

  • तारीख -20 अक्टूबर

  • खास – डीजे नाइट, स्मोकी बिस्किट, तुर्कीश आइसक्रीम, फ्री नेल आर्ट

  • एंट्री फीस – सिंगल के लिए 349 रुपये, कपल के लिए 599 रुपये, फैमिली के लिए 1049 रुपये

Also Read: PHOTOS: बिहार में मां दुर्गा से जुड़े कई दिव्य और अलौकिक शक्तिपीठ, इनके दर्शन से पूरी होती हैं मनोकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें