Darbhanga News: बेनीपुर. प्रखंड के तीन पंचायत में पैक्स अध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इन तीनों पंचायत में 43 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया. पोहद्दी, तरौनी व बाथो-रढ़ियाम पंचायत पैक्स अध्यक्ष चुनाव के लिए बनाये गये 12 मतदान केंद्रों पर मतदाता सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचने लगे थे. सभी बूथों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ हुआ, जो शाम 4.30 बजे तक चला. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने के लिए एसडीओ शंभुनाथ झा, बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ अश्विनी कुमार, बहेड़ा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी दिनभर विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि तीनों पंचायत में 7632 मतदाताओं के लिए 12 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इन बूथों पर 43 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. उन्होंने बताया कि मतपेटी को सुरक्षित कर्पूरी सभा भवन में बने वज्रगृह में रख दिया गया है. 27 नवंबर की सुबह आठ बजे से मतगणना करायी जायेगी. इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
पतोर पंचायत में 59 फीसदी मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
हायाघाट. प्रखंड के मात्र एक पंचायत पतोर में मंगलवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. यहां 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पतोर के पंप गृह स्थित बूथ पर मतदान शुरू हुआ. मतदान समाप्ति के बाद बीडीओ सह रिटर्निग ऑफिसर निवेदिता ने बताया कि 59 फीसदी मतदान हुआ है. बुधवार सुबह आठ बजे से ट्रायसम भवन में मतगणना करायी जायेगी. इसके लिए लिए एक टेबल लगाया गया है. वहीं बुधवार को ही सभी निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों को भी सर्टिफिकेट दिया जाएगा. मालूम हो कि प्रखंड के पांच पंचायतों में पैक्स चुनाव होना था. इसमें से तीन पंचायत मझौलिया, मल्हीपट्टी दक्षिणी व श्रीरामपुर में अध्यक्ष व सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होने के कारण वहां मतदान की नौबत नहीं आयी. इसके अलावा चंदनपट्टी पंचायत में कोरम के अभाव में चुनाव कैंसिल हो गया.
14 हजार 524 मतदाताओं में छह हजार 310 ने डाले वोट
गौड़ाबौराम. प्रखंड के सात पंचायतों में मंगलवार को पैक्स चुनाव प्रशासन के कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. एसडीओ उमेश कुमार भारती व बडगांव थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे. इस दौरान अधिकारियों ने मतदान कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ उमेश कुमार सिंह ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के लिए 25 मतदान केंद्रों पर 43.45 प्रतिशत मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. 14 हजार 524 मतदाताओं में छह हजार 310 ने वोट डाले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है