22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : वरीय अधिकारी से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में पुअनि निलंबित

Darbhanga News : एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बिरौल थाना में पदस्थापित पुअनि शक्ति कुमार को निलंबित कर दिया है.

Darbhanga News : एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बिरौल थाना में पदस्थापित पुअनि शक्ति कुमार को निलंबित कर दिया है. कर्तव्य में लापरवाही बरतने तथा सीनियर अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार के आरोप में यह कार्रवाई की गयी है. एसएसपी ने बताया कि बिरौल एसडीपीओ की ओर से पुअनि शक्ति कुमार के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन समर्पित किया गया था. इसमें उल्लेख किया गया है कि बिरौल थाना कांड संख्या 114,24 के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि थानाध्यक्ष द्वारा कांड में आरोपित की गिरफ्तारी का आदेश निर्गत था. बावजूद अनुसंधानकर्ता पुअनि शक्ति कुमार ने कार्रवाई नहीं की.

Darbhanga News : अभियुक्त की गिरफ्तारी की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया

इसके अलावा बिरौल थाना कांड संख्या 202,24 में अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. इस संबंध में जब थानाध्यक्ष ने पूछा तो पुअनि शक्ति कुमार ने अभद्र तरीके से बातें की. इसे लेकर बिरौल थाना में सनहा भी दर्ज किया गया. कांड संख्या 202,24 का प्रभार परि पुअनि अंकित चौधरी को 27 जुलाई को दिया गया. फिर अगले ही दिन अपहृता को बरामद कर लिया गया. बाबा कुशेश्वरनाथ मंदिर में श्रावणी मेला के अवसर पर बिरौल एसडीपीओ के निर्देशानुसार पुअनि शक्ति कुमार को धबोलिया स्कूल ड्रॉप गेट पर प्रतिनियुक्त किया गया था. 22 जुलाई को सभी पोस्ट की जांच की गयी तो पुअनि शक्ति कुमार प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित पाये गए. एसएसपी ने बताया कि एसडीपीओ की अनुशंसा के आलोक में शक्ति कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन की अवधि में पुलिस केंद्र, दरभंगा मुख्यालय होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें