Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा. दरभंगा. नये साल में दरभंगा एयरपोर्ट से नयी विमानन कंपनी अकासा एयरलाइंस के विमान दरभंगा हवाइ अड्डी से उड़ान भरेंगे. समर शेड्यूल में अकासा के विमानों का परिचालन तय होगा. सूत्रों के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक रहा तो अकासा की फ्लाइट रोज दिल्ली व मुंबई रूट पर सर्विस देगी. दोनों रूटों पर चार जहाज का आना- जाना होगा. अकासा को दिल्ली रूट पर उड़ान के लिए स्लॉट मिल चुका है. बताया जा रहा है कि मुंबई रूट के लिए भी हरी झंडी मिलने पर दोनों रूट पर कंपनी एक साथ सर्विस देगी. इससे पहले दरभंगा हवाइ अड्डा पर कंपनी सेटअप लगायेगी.
दिल्ली रूट पर रोजाना आठ विमानों का होगा परिचालन
दरभंगा- दिल्ली रूट पर सर्वाधिक यात्री सफर करते हैं. नये विमानन कंपनी अकासा एयरलाइंस के आने से यात्रियों को किफायती दर पर टिकट मिलेगा. सबसे व्यस्त रूट दरभंगा- दिल्ली में विमानों की संख्या बढ़ने से पैसेंजरों को बेहतर विकल्प मिलेगा. जानकारी के अनुसार इस रूट पर स्पाइस जेट के चार, इंडिगो व अकासा एयरलाइंस के दो- दो विमानों की आवाजाही होगी. इस प्रकार रोजाना दिल्ली रूट पर आठ विमानों का आना- जाना होगा.दरभंगा हवाई अड्डा से रोजाना करीब 20 फ्लाइटों का होगा परिचालन
30 मार्च से शुरू होने वाले समर शेड्यूल में दरभंगा हवाई अड्डा से विमानों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. अकासा एयरलाइंस के सर्विस शुरू होने की स्थिति में यहां से रोजाना करीब 20 फ्लाइटों का आना- जाना होगा. इसमें सबसे अधिक विमान दिल्ली रूट पर चलाया जायेगा. इसके अलावा मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर सीधी विमान सेवा संचालित की जायेगी. विमानों की संख्या बढ़ने से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.समर शेड्यूल में दरभंगा से विमानों का टेक ऑफ (साप्ताहिक)
रूट- एयरलाइंस- विमानों की संख्यादिल्ली- स्पाइसजेट- 14
मुंबई- स्पाइसजेट- 07बेंगलुरु- स्पाइसजेट- 07
दिल्ली- अकासा- 07मुंबई- अकासा- 07दिल्ली- इंडिगो- 07मुंबई- इंडिगो- 04 (रविवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार)
कोलकाता- इंडिगो- 07हैदराबाद- इंडिगो- 07डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है