Ayodhaya-Darbhanga Amrit Bharat Express: सीता की धरती मिथिला से राम की नगरी अयोध्या के बीच अमृत भारत ट्रेन के परिचालन की तिथि तय हो गयी है. पुश- पुल तकनीक पर आधारित इस अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन आगामी 30 दिसंबर को होगा. इसका उद्घाटन दिल्ली से किए जाने की संभावना जतायी जा रही है. इसकी पुष्टि करते हुए मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि उद्घाटन को लेकर 30 दिसंबर की तिथि तय की गयी है. इसी दिन इस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी जायेगी.
मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों पर होगा कार्यक्रम
बताया जाता है कि अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन दिल्ली से किया जायेगा. वहीं दरभंगा सहित सीतामढ़ी, रक्सौल व ट्रेन के मार्ग में पड़ने वाले अन्य स्टेशनों पर भी कार्यक्रम होगा. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को शामिल किया जायेगा. आम लोग के अलावा जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके लिये मंडल स्तर से अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है.
पुश-पुल तकनीक से चलेगी ट्रेन
बता दें कि अमृत भारत ट्रेन कई मायने में खास है. पुश-पुल तकनीक वाली इस ट्रेन में दो इंजन होंगे. आगे का इंजन ट्रेन को खींचेगा तो पीछे का इंजन ट्रेन को धक्का देगा. इससे इसकी गति जहां जल्द तेज हो जाती है, वहीं ट्रेन को रुकने में भी कम समय लगता है. इस गाड़ी में यात्रियों को झटके नहीं लगेंगे. यह अपेक्षाकृत ज्यादा सुरक्षित है.
29 दिसंबर को ट्रेन में प्रबुद्धजन करेंगे सफर
इस ट्रेन में शौचालय में बदलाव करते हुए इसे आधुनिक बनाया गया है जिससे कि पानी की बर्बादी कम होगी. गैर वातानुकूलित ट्रेन के नीचे व ऊपर दोनों बर्थ पर कुशन लगाए गए हैं. इधर, इससे पहले 29 दिसंबर को मंडल स्तर से एक स्पेशल ट्रेन दरभंगा से चलेगी जो अमृत भारत एक्सप्रेस के मार्ग से अयोध्या जायेगी. इसमें प्रबुद्धजनों को सफर कराया जायेगा.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
अयोध्या से सुबह 11.00 बजे खुलकर 13 स्टेशनों पर रुकते हुए रात्रि 11.50 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी. सीतामढ़ी स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अयोध्या से खुलकर मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, कमतौल के बाद दरभंगा पहुंचेगी. इस दौरान हर स्टेशन पर सांसद व विधायक हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे.
टिकट पर छपा रहेगा अमृत भारत ट्रेन
अमृत भारत ट्रेन में जनरल और स्लीपर क्लास के यात्री सफर करेंगे. इसके लिए टिकट पर बाकायदा अमृत भारत छपा रहेगा. बेस किराया के अलावा निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त सुपरफास्ट व अन्य किराया भी देय रहेगा. इसके अलावा रेलवे के सभी नियम उस ट्रेन पर भी लागू होंगे.
कितना देना होगा किराया
विगत दिनों जारी पत्र में एक से लेकर 15 किलोमीटर तक जनरल का किराया 35 रुपया और स्लीपर का किराया 46 रुपया होगा. वहीं, 16 से 20 किलोमीटर तक 35 रुपये जनरल यात्रियों के लिए और 50 स्लीपर के यात्रियों के लिए. 201 से लेकर 205 किलोमीटर तक 89 और 161 रुपये का बेस किराया रखा गया है. विभिन्न किलोमीटर के लिए अलग-अलग किराये की राशि अंकित की गयी है. ऐसे में अब यात्रियों को इस ट्रेन के लिए उद्घाटन का इंतजार है.
ट्रेन की समय -सारिणी
अमृत भारत ट्रेन सुबह 11 बजे अयोध्या से रवाना होगी. यह ट्रेन 12 स्टेशनों से होकर 12 घंटे 50 मिनट में दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी. ट्रेन को हर स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है. यह ट्रेन अयोध्या से चलकर मनकापुर, बस्ती होते हुए दोपहर 02:39 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी. इसके बाद कप्तानगंज स्टेशन होते हुए शाम 04:38 बजे समस्तीपुर रेल मंडल के बगहा स्टेशन और फिर शाम 05:40 बजे नरकटियागंज स्टेशन पहुंचेगी. यहां से खुलने के बाद ट्रेन शाम 06:42 बजे रक्सौल स्टेशन, शाम 07:44 बजे बैरगनिया स्टेशन, रात 08:46 बजे सीतामढी स्टेशन, रात 09:28 बजे जनकपुर रोड स्टेशन, रात 10:10 बजे कमतौल स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन रात 11:50 बजे दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी.