19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: बच्चों को बिना किसी दबाव दिये पढ़ाएं शिक्षक: समर बहादुर

जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में प्रखंडाधीन प्राथमिक, मध्य तथा उच्च विद्यालय के एचएम के साथ बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. मध्य विद्यालय धबोलिया के गांधी सभागार भवन में गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में प्रखंडाधीन प्राथमिक, मध्य तथा उच्च विद्यालय के एचएम के साथ बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इससे पहले डीइओ सिंह ने मध्य विद्यालय धबोलिया की साफ-सफाई तथा विद्यालय में लगे पेड़, पौधे, फूल के बगीचे देख काफी खुश हुए. उन्होंने वर्ग छह से आठ के बच्चे से पूछताछ भी की. कुछ देर के लिए शिक्षक के रूप में दिखे. बच्चों से सवाल किया, जिसका जवाब बच्चों ने शालीनता से दिया. इसपर डीइओ ने खुशी जतायी. विद्यालय के एचएम को पढ़ाई से संबंधित कई निर्देश भी दिये. वहीं प्रशिक्षण कार्यशाला में डीइओ ने एचएम को बच्चों को मनोविज्ञान तरीके से बिना किसी दवाब के पढ़ाने की बात कही. उन्होंने शिक्षकों से वर्ग कक्षा में पाठ्य-पुस्तक को ठीक तरह से छात्रों को तैयार कराने, छात्रों को नियमित पाठ्य-पुस्तक से गृह कार्य देने, नकल की प्रवृति पर रोक लगाने, छात्रों के विद्यालय में हो रहे छीजन रोकने तथा बाल केंद्रित शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सामान्य ज्ञान, खेल-कूद व स्वास्थ्य से संबंधित विशेष प्रशिक्षण देने की आवश्यकता बतायी. साथ ही विद्यालय शिक्षा समिति का गठन करने, एफएलएन किट व खेल सामग्री का सभी बच्चों को उपयोग करने के लिए देने, शिक्षक प्रोफाइल, गुणवत्तापूर्ण पीएम पोषण योजना के तहत संचालित मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने, विद्यालय व शौचालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इस दौरान बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण पासवान ने नगर पंचायत कुशेश्वरस्थान पूर्वी के आठ किमी की परिधि में अवस्थित विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को आवास भत्ता छह प्रतिशत की वृद्धि कर भुगतान करने व सक्षमता के विरोध में एक सप्ताह की गयी कटौती का वेतन यथाशीघ्र भुगतान कराने की मांग की. डीइओ ने शीघ्र पत्र निर्गत करने का आश्वासन दिया. मौके पर बीइओ राम भरोस चौधरी, प्रखंड साधनसेवी श्रवण कुमार, बीपीएम आलोक कुमार, डाटा ऑपरेटर भवेश कुमार, लेखापाल वीरचंद राम, बीआरपी नारायण ठाकुर, तारणी यादव, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें