31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News :निजीकरण के खिलाफ बैंक एसोसिएशन ने उठायी आवाज

बैंक ऑफ इंडिया मुजफ्फरपुर इकाई की बैठक बीओआइ शाखा के प्रदेश महासचिव गणेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में रविवार को सैदनगर में हुई.

दरभंगा. बैंक ऑफ इंडिया मुजफ्फरपुर इकाई की बैठक बीओआइ शाखा के प्रदेश महासचिव गणेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में रविवार को सैदनगर में हुई. इसमें बीओआइ अधिकारी संगठन बिहार यूनिट के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अच्युतानन्द समेत मुजफ्फरपुर इकाई के सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा के बैंक अधिकारी शामिल हुए. मौके पर बीओआइ आफिसर्स एसोसिएशन्स के महासचिव ने सरकार द्वारा राष्ट्रीय बैंकों के निजीकरण की योजना के खिलाफ आवाज उठायी. कहा कि अर्थव्यवस्था में मांग की कमी की स्थिति में सार्वजनिक संपत्तियों की बिक्री से संपत्ति का मूल्यांकन प्रभावित होगा. सार्वजनिक संपत्ति व इसके अन्य अधिकारों के निजीकरण, विनिवेश, रणनीति बिक्री और नवीनतम, संपत्ति मौद्रिकरण का पूरी तरह से हम विरोधी हैं. बैंक में बढ़ रहे काम के दवाब को ध्यान में रखते हुए सप्ताह में पांच दिनों की बैंकिंग सेवा की बात उन्होंने कही. वहीं न्यू पेंशन स्कीम की खामियों को देखते हुए फिर से पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए भी आवाज उठायी. मौके पर जलज सुब्रत, चन्द्रमणि, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, रौशन कुमार ने भी विचार रखे. नीरज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें