18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : सीआइडी टीम की सूचना पर बस से पिकअप पर अनलोडिंग करते 25 बोरा शराब जब्त

Darbhanga News : पुलिस ने छापेमारी कर बुधवार की सुबह सकरी-दहौरा के निकट सिल्लीगुड़ी से कुशेश्वरस्थान जाने वाली बस से पिकअप वैन पर अनलोडिंग करते 25 बोरा शराब बरामद की.

Darbhanga News : मनीगाछी. सीआइडी विभाग की टीम की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर बुधवार की सुबह सकरी-दहौरा के निकट सिल्लीगुड़ी से कुशेश्वरस्थान जाने वाली बस से पिकअप वैन पर अनलोडिंग करते 25 बोरा शराब बरामद की. साथ ही छह लोगों को गिरफ्तार किया.

जानकारी के अनुसार सिल्लीगुड़ी से कुशेश्वरस्थान तक नियमित चलने वाली बस (बीआर 09 पीए-0842) की छत से शराब पिकअप वैन (बीआर 06 जीइ-5355) पर अनलोड किया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर शराब समेत छह लोगों को दबोच लिया.

Darbhanga News : सीआइडी की टीम भी पहुंच धराये सभी से पूछताछ की

बस चालक बेगूसराय जिले के बिष्णुपुर निवासी महेन्द्र यादव के पुत्र सुनील कुमार यादव ने बताया कि कारोबारी शराब सिल्लीगुड़ी मे आइसक्रीम में प्रयोग की जाने वाली सामग्री कहकर चढ़ाया था. इसे सकरी में उतार देने की बात कही थी.

गिरफ्तार लोगों मे बस चालक सुनील के अलावा कंडक्टर मधुरापुर बरौनी निवासी अजय सिंह, पिकअप का चालक वैशाली जिला के गौरौल रूसूलपुर दाउद निवासी चन्द्रदेव पासवान के पुत्र जमींदार पासवान, पिकअप के खलासी उसी गांव के रघुनाथ सहनी के पुत्र दीपक सहनी, लेबर सहरसा के अजय मल्लिक, हरिपुर खगड़िया के विट्टू कुमार शामिल है.

सीआइडी की टीम भी पहुंच धराये सभी से पूछताछ की. आवश्यक जांच की. प्रभारी थानाध्यक्ष ममता कुमारी ने बताया कि दो किस्म की बीयर की 97 कार्टन में 1164 लीटर तथा 18 कार्टन में 162 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी है. उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत कांड अंकित कर धराये सभी आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

Darbhanga News in Hindi : click here

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें