23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा में स्मार्ट मीटर विरोध के कारण चार महीने से बंद स्पॉट बिलिंग, बढ़ी बिजली बिल की चिंता

Bihar News: बिहार सरकार ने स्मार्ट मीटर की योजना को ग्रामीण इलाकों में लागू करने का निर्णय लिया है, लेकिन इस फैसले के कारण कई ग्रामीण परेशान हैं.

Bihar News: बिहार सरकार ने स्मार्ट मीटर की योजना को ग्रामीण इलाकों में लागू करने का निर्णय लिया है, लेकिन इस फैसले के कारण कई ग्रामीण परेशान हैं. दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अरई गांव में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध हो रहा है, जिसके बाद बिजली विभाग ने चार महीने से स्पॉट बिलिंग की प्रक्रिया को रोक दिया है. अब ग्रामीणों को अपने बिजली बिल को लेकर चिंता सताने लगी है, क्योंकि उन्हें भारी भरकम बिल का सामना करना पड़ सकता है.

ग्रामीणों को सता रहा बिजली कटने का डर

गांव में स्मार्ट मीटर के विरोध के कारण बिजली विभाग ने अगस्त से ही मीटर बिलिंग बंद कर दी है. ग्रामीणों का कहना है कि वे बिल जमा करने गए थे, लेकिन विभाग के कर्मियों ने उन्हें बताया कि स्मार्ट मीटर लगाए बिना बिल जमा नहीं किया जाएगा. इस कारण बिजली बिल में लगातार इजाफा हो रहा है, और अब ग्रामीणों को डर है कि कहीं उनका कनेक्शन काटा न जाए. बढ़े हुए बिल को एक साथ चुकाना ग्रामीणों के लिए मुश्किल हो सकता है.

बिजली विभाग ने अगस्त से गांव में बिल देना किया बंद

ग्रामीण रमेश पासवान ने बताया कि गांव में अधिकांश लोग स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करते हैं, और जब स्मार्ट मीटर लागू होगा, तो वह पूरी तरह से स्मार्टफोन से जुड़ा होगा. ऐसे में यह सवाल उठता है कि जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, वे स्मार्ट मीटर से कैसे बिजली का उपयोग करेंगे? मुखिया अनवरी खातून ने बताया कि बिजली विभाग ने अगस्त से गांव में बिल देना बंद कर दिया है, जिससे लोग परेशान हैं. उनका कहना है कि लगातार चार महीने से बिल नहीं मिलने के कारण अब एक साथ बड़ा बिल आने की चिंता लोगों को सता रही है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

सरकारी आदेश के तहत स्मार्ट मीटर सभी गांवों में लगेगा

इस संबंध में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रमोद कुमार ने बताया कि सरकारी आदेश के तहत स्मार्ट मीटर सभी गांवों में जल्द से जल्द लगाए जाएंगे. जहां स्मार्ट मीटर नहीं लगाए गए हैं, वहां ऑन स्पॉट बिलिंग की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का निर्देश है कि पूरे क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जाएं, और यह आदेश लागू किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें