बिरौल. बिजली विभाग की ओर से अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न टोले,कस्बे में उपभोक्ताओं के घर समेत सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो गया है. रविवार को कमलपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में स्मार्ट मीटर लगाकर इसकी शुरूआत की गयी. बिजली विभाग की मानें तो पहले फेज में सरकारी दफ्तर में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है. विभागीय एसडीओ प्रभाष चंद्र ने बताया कि सरकार की ओर से मिले निर्देश के आलोक में ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिकता स्वास्थ्य उपकेंद्र सहित अन्य जगहों पर स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि जो लोग वर्तमान में बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कर रहे हैं, वैसे उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा. मालूम हो कि बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर के जरिए बिजली चोरी पर रोक लगायेगी. अनुमंडल क्षेत्र में सरकारी व निजी घरों में करीब एक लाख 34 हजार स्मार्ट मीटर लगेंगे. स्मार्ट मीटर लगने पर खपत के हिसाब से उपभोक्ता रिचार्ज कर बिजली का उपयोग करेंगें. वैसे क्षेत्र में स्मार्ट मीटर का विरोध भी किया जा रहा है. गरीब लोगों के बीच स्मार्ट मीटर को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है. ग्रामीण क्षेत्र के जीवछ सदा, रघुनंदन राम, संजय राम आदि लोगों ने बताया कि जिन गरीबों के पास में मोबाइल नहीं होगा, वैसे लोग बिजली से वंचित रह जायेंगे. स्मार्ट मीटर का रिचार्ज तो मोबाइल से ही करना पड़ेगा. बिजली विभाग के मुताबिक करीब पांच सौ उपभोक्ता बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कर दिये हैं. इन सभी के घरों में स्मार्ट मीटर लगेंगे. इसे लेकर एजेंसी नियुक्ति हो चुकी है. बहुत जल्द इन घरों में स्मार्ट मीटर लगाकर कनेक्शन दिया जायेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है