23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: दो कातिब के आपस में उलझने से जिला भूमि निबंधन कार्यालय परिसर में मची अफरातफरी

Darbhanga News:जिला भूमि निबंधन कार्यालय परिसर में सामान्य दिनों की तरह मंगलवार को भी भूमि निबंधन कार्य देर रात तक जारी रहा. खबर लिखे जाने तक (रात 8.15 बजे तक) 144 भूमि निबंधन से 72 लाख 10 हजार रुपये राजस्व प्राप्त हुआ था.

Darbhanga News: दरभंगा. जिला भूमि निबंधन कार्यालय परिसर में सामान्य दिनों की तरह मंगलवार को भी भूमि निबंधन कार्य देर रात तक जारी रहा. खबर लिखे जाने तक (रात 8.15 बजे तक) 144 भूमि निबंधन से 72 लाख 10 हजार रुपये राजस्व प्राप्त हुआ था. अब भी 39 दस्तावेज निबंधन से संबंधित क्रेता, विक्रेता, पहचानकर्ता आदि निबंधन के इंतजार में खड़े थे. जिला अपर भूमि निबंधन पदाधिकारी स्वीटी सुमन तीव्र गति से निबंधन करने में व्यस्त दिखी. शाम करीब 6.30 बजे दो कातिब किसी बात को लेकर आपस में उलझ गये. इस वजह से परिसर में उपस्थित लोगों के बीच अफरा -तफरी मच गयी. जमीन निबंधन का काम प्रभावित हो गया. भूमि निबंधन में व्यस्त जिला अपर भूमि निबंधन पदाधिकारी स्वीटी सुमन को किसी ने परिसर में हो रहे हंगामा की सूचना दी. दस्तावेज निबंधन कार्य छोड़कर जिला अपर भूमि निबंधन पदाधिकारी दोनों कातिब पंकज चौधरी एवं अरुण यादव को शांत कराया. इसी बीच किसी ने लहेरियासराय थाना को सूचित कर दिया. पुलिस के पहुंचने के उपरांत फिर से भूमि निबंधन कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हुआ. बता दें कि न्यायालय के निर्देश पर बिना जमाबंदी के भूमि निबंधन हो रहा है. न्यायालय में आज इस पर सुनवाई की तिथि निर्धारित थी. इस वजह से परिसर में भूमि निबंधन कराने को लेकर क्रेता, विक्रेता के बीच अफरा- तफरी की स्थिति थी. बताया जाता है कि न्यायाधीश के छुट्टी पर रहने की वजह से सुनवाई की अगली तिथि बढ़ा दी गयी है.

दोनों कातिब से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण

इस बाबत जिला अपर भूमि निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि दोनों कातिबों से अशांति फैलाने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. दोषी कातिब पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें