18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga AIIMS: एम्स के शिलान्यास का डेट फाइनल, इस तारीख को प्रधानमंत्री आ रहे दरभंगा

Darbhanga AIIMS: दरभंगा एम्स का शिलान्यास करने 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा आयेंगे. इस बात की जानकारी दरभंगा नगर के विधायक संजय सरावगी ने दी है.

Darbhanga AIIMS: दरभंगा. दरभंगा एम्स के शिलान्यास का डेट फाइनल हो गया है. दरभंगा एम्स का शिलान्यास करने 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा आयेंगे. इस बात की जानकारी देते हुए दरभंगा नगर के विधायक संजय सरावगी ने बताया कि 13 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र के कर कमलों से “दरभंगा एम्स” का शिलान्यास होगा. शिलान्यास करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दरभंगा आयेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी उपस्थित रहने की संभावना है.

इस कंपनी को मिली है भवन निर्माण की जिम्मेदारी

केंद्र सरकार ने दरभंगा में एम्स निर्माण का जिम्मा एनबीसीसी लि. की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एचएससीसी इंडिया लिमिटेड सौंप है. देश की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में शामिल एम्स दरभंगा के निर्माण के लिए फिलहाल 1261 करोड़ रुपये का बजट उपबंध किया गया है, लेकिन इसमें वृद्धि की संभावना है. एम्स दरभंगा को अत्याधुनिक स्वास्थ्य देखभाल संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा.

राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

राज्य सरकार ने बिहार के दूसरे एम्स के लिए केंद्र सरकार को दरभंगा में 188 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है. आवंटित जमीन में से 2.25 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में एम्स के भवनों का निर्माण होगा. इस पूरी परियोजना को 36 महीने यानी तीन वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा एम्स का लक्ष्य कम लागत पर विशाल जनसंख्या को उच्च गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा शिक्षा और देखभाल सेवाएं मुहैया कराना है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

दरभंगा एम्य में होगी ये सुविधाएं

दरभंगा एम्स में एक पूर्णत: सुसज्जित देखभाल अस्पताल, एक मेडिकल कालेज, एक आयुष अस्पताल, तथा डाक्टरों और कर्मचारियों के साथ ही अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए आवास के साथ हॉस्टल की सुविधा भी होगी. विभाग के अनुसार एम्स दरभंगा भारत सरकार की संपूर्ण देश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों का नेटवर्क स्थापित करने वाली पहल का हिस्सा है. जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल की पहुंच और गुणवत्ता में वृद्धि करना है. यहां बता दें कि वर्ष 2019 में घोषित एम्स दरभंगा, बिहार में एक प्रमुख चिकित्सा संस्थान के रूप में कार्य करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें