28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: एचएससीसी इंडिया करेगी दरभंगा AIIMS का निर्माण, 1261 करोड़ रुपए होंगे खर्च

Darbhanga AIIMS: बिहार के दरभंगा के शोभन में प्रस्तावित एम्स अस्पताल के निर्माण का जिम्मा केंद्र सरकार ने एचएससीसी इंडिया लिमिटेड को सौंपा दिया है. बता दें कि एम्स दरभंगा का निर्माण प्रोजेक्ट 1261 करोड़ रुपये का है.

Darbhanga AIIMS: बिहार के दरभंगा के शोभन में प्रस्तावित एम्स अस्पताल के निर्माण का जिम्मा केंद्र सरकार ने एचएससीसी इंडिया लिमिटेड को सौंपा दिया है. यह एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है, जो कि केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम मानी जाती है. एम्स दरभंगा का निर्माण प्रोजेक्ट 1261 करोड़ रुपये का है. एचएससीसी इंडिया अब एम्स निर्माण के लिए निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू करेगी.

बता दें कि कंपनी की ओर से सोमवार को एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई. एचएससीसी को अस्पतालों के निर्माण में विशेषज्ञता हासिल है. इससे पहले यह कंपनी नागपुर, कल्याणी, दिल्ली और रायबरेली में भी एम्स का निर्माण कर चुकी है. सूत्रों के मुताबिक दरभंगा एम्स की परियोजना 188 एकड़ भूमि में तैयार की जाएगी. बताया जा रहा है कि एचएससीसी को 36 महीने में एम्स अस्पताल बनाकर देना होगा.

Also Read: मृत समझकर पोस्टमार्टम के लिए ले जा रहे थे डॉक्टर, तभी एक शब्द सुनकर उठ खड़ा हुआ अधेड़…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे इस अस्पताल की नींव

हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ऐलान किया था कि अगले महीने यानी अक्टूबर में दरभंगा एम्स के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अस्पताल की नींव रखेंगे. शिलान्यास होने के बाद एम्स का निर्माण कार्य तेजी से होगा. दरभंगा के शोभन में जहां एम्स का निर्माण किया जाना है, वो जमीन निचले हिस्से में है.

कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए फोरलेन रोड का होगा निर्माण

बताया जा रहा है कि अस्पताल का ऐसा नक्शा तैयार किया जा रहा है कि जिससे वहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न नहीं होगी. शोभन में एम्स का निर्माण होने से आसपास के इलाकों में भी तेजी से विकास होगा. जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. राज्य सरकार की ओर से अस्पताल तक कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए फोरलेन रोड का निर्माण किया जाएगा.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें