17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा- बेंगलुरु के बीच फिर से शुरू होगी सीधी विमान सेवा, जानें आने- जानें कितना लगेगा समय

Darbhanga - Bengaluru Air service शुरू होने से यात्रियों को किफायती दर पर टिकट मिलने की उम्मीद है. साथ ही समय की भी काफी बचत होगी.

अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा.
Darbhanga- Bengaluru Air service विमानन कंपनी बेंगलुरु के लिए दरभंगा से फिर सीधी विमान सेवा प्रारंभ करने जा रही है. इससे आइटी हब बेंगलुरु की यात्रा सुलभ हो गयी है. कंपनी इस रूट पर 27 अक्तूबर से उड़ान प्रारंभ करेगी. इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि दीपावली (31 अक्तूबर) को लेकर इस रूट पर फिर से सीधी विमान सेवा बहाल की गयी है.

आज गुरुवार को इस रूट के लिए 27 अक्तूबर का टिकट बुक करने पर 14954 रुपये लिया जा रहा है. दीपावली के दिन 31 अक्तूबर का किराया 18104 रुपये है. किराया में लगातार बढ़ोतरी की बात कही जा रही है. बता दें कि वर्तमान में इस रूट पर यात्रा के लिए कनेक्टिंग सेवा है. यात्रियों को दिल्ली में फ्लाइट बदलनी पड़ती है. यात्री किराया भी बहुत अधिक है. सीधी विमान सेवा शुरू करने से यात्रियों को किफायती दर पर टिकट मिलने की उम्मीद है. साथ ही समय की भी काफी बचत होगी.

ये भी पढ़ें… Bihar Land Survey: जमीन सर्वे के लिए कैसे बनवाएं वंशावली, कहां करें जमा


आने में 2.50 व जाने में 2.10 घंटे लगेगा समय

विमान संख्या एसजी 495 बेंगलुरु से सुबह 10 बजे दरभंगा के लिए उड़ान भरेगा. दो घंटे 50 मिनट बाद दोपहर 12.50 बजे फ्लाइट दरभंगा पहुंच जायेगी. वहीं दरभंगा से फ्लाइट संख्या एसजी 496 दोपहर 01.30 बजे दरभंगा से टेक ऑफ करेगी. दोपहर 03.40 बजे विमान बेंगलुरू एयरपोर्ट पर लैंड करेगा.


जनवरी से बंद कर दी गयी थी सीधी विमान सेवा
जानकारी के अनुसार जनवरी 2024 से इस रूट पर सीधी विमान सेवा के लिए बुकिंग बंद कर दी गयी थी. इस कारण यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. नौ माह बाद फिर से डायरेक्ट फ्लाइट की सेवा बहाल होने जा रही है.

आठ नवंबर 2021 को दरभंगा से उड़ान सेवा की शुरुआत
मालूम हो कि आठ नवंबर 2021 को दरभंगा से नागरिक उड़ान सेवा की शुरुआत की गयी थी. प्रारंभ में दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरू रूट पर सीधी विमान सेवा प्रारंभ हुई. यात्रियों की अधिक संख्या के मद्देनजर 15 जून 2021 को बेंगलुरु रूट पर एक जोड़ी अतिरिक्त विमान सेवा का संचालन शुरू किया गया था.

कंपनी की साइट पर बेंगलुरु से दरभंगा का किराया

दिनांक-             यात्री किराया

27 अक्तूबर- 14954

28 अक्तूबर- 14954

29 अक्तूबर- 14954
30 अक्तूबर- 15900

31 अक्तूबर- 18104
एक नवंबर- 16950

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें