Darbhanga Family Dispute: बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के कहरिया गांव में आपसी विवाद ने खूनी रूप ले लिया. बुधवार को दिन के करीब 12 बजे 80 वर्षीय वृद्ध महिला गोदावरी देवी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई, जबकि उनके परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
आलाव ताप रही थी वृद्धा, धारदार हथियार से हुआ हमला
गोदावरी देवी अपने घर के बाहर अलाव ताप रही थीं. पुलिस के अनुसार, गांव के मीरा मिश्रा और गोदावरी देवी के बीच रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. घटना के दिन अचानक विवाद बढ़ा और आरोपितों ने गोदावरी देवी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
परिवार पर भी हुआ हमला
गोदावरी की चीखें सुनकर उनके बेटे बलिराम मिश्र, बहू पूनम मिश्रा और पोते नीलांबर मिश्र उन्हें बचाने पहुंचे. आरोपितों ने इन तीनों पर भी हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) में भर्ती कराया गया, जहां गोदावरी देवी को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक महिला के पोते अमित कुमार ने आरोप लगाया कि घटना को मीरा मिश्रा, उनके पुत्र अभिराम मिश्रा उर्फ गगलू और गुड़िया देवी ने अंजाम दिया है.
ये भी पढ़े: मोतिहारी में हत्या का खुलासा, सगे भाई ने ही रची हत्या की साजिश, पुलिस ने शुरू में किया गलत अनुमान
पुलिस ने जांच शुरू की, गांव में तैनात हुआ बल
बेंता थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और बाद में स्वजनों को सौंप दिया. नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी और थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एफएसएल टीम ने कई अहम साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. गांव में स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन पुलिस बल की तैनाती के बाद हालात नियंत्रण में हैं.