19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान में ग्राहक बनकर आए लुटेरे, हनुमान जी की मूर्ति दिखाने के बहाने 500 ग्राम सोना लूट कर फरार

Darbhanga Jewellery Shop Robbery: बिहार के दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लहेरी टोला में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से 500 ग्राम सोने की लूट की घटना ने सनसनी फैला दी है.

Darbhanga Jewellery Shop Robbery: बिहार के दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लहेरी टोला में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से 500 ग्राम सोने की लूट की घटना ने सनसनी फैला दी है. बाइक सवार दो अपराधियों ने बड़ी चालाकी से इस वारदात को अंजाम दिया. श्री राम किशुन ज्वेलर्स नामक दुकान में यह घटना शाम करीब छह बजे हुई.

सोने की मूर्ति दिखाने के बहाने लूट

दुकानदार के अनुसार, एक अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में आया और सोने की हनुमान जी की मूर्ति दिखाने की मांग की. दुकानदार ने जैसे ही जेवरों से भरे डब्बे से हनुमान जी निकालने का प्रयास किया, अपराधी ने मौका पाकर पूरा डब्बा छीन लिया और दुकान के बाहर पहले से स्टार्ट खड़ी बाइक पर बैठे अपने साथी के साथ फरार हो गया. घटना के बाद दुकानदार ने शोर मचाया, लेकिन तब तक अपराधी काफी दूर निकल चुके थे. स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. लहेरियासराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

बिहार की ताजा खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की तलाश

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और दुकानदार से भी पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह मामला सोची-समझी योजना के तहत की गई लूट का प्रतीत हो रहा है.

ये भी पढ़े: मुख्यमंत्री नीतीश ने तीन आरओबी निर्माण को दी मंजूरी, मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

व्यापारियों में भय और आक्रोश

स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपराधियों को जल्द पकड़ने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. फिलहाल, पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

यह घटना न केवल सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि व्यापारियों के बीच असुरक्षा की भावना भी बढ़ा रही है. पुलिस की तत्परता और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी ही लोगों का विश्वास बहाल कर सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें