Darbhanga News: दरभंगा जिला में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान सह पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए आइसीडीएस डीपीओ चांदनी सिंह ने शनिवार को समाहरणालय परिसर में पौधारोपण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश भर में एक पेड़ मां के नाम अभियान को चलाया है. अभियान के तहत जिले में लाखों पेड़ लगाए जाएंगे.
पौधा लगाने वाले की अपनी मां की स्मृति हमेशा ताजा रहेगी. उन्होंने कहा कि आम जन के सहयोग से ही सरकार किसी अभियान को सफल बना सकती है. प्रत्येक नागरिक को एक पौधा अपनी मां के नाम लगाना चाहिए.
Also Read: आज जदयू में शामिल होंगे पूर्व मंत्री श्याम रजक, मिलन समारोह में लेंगे पार्टी की सदस्यता
बढ़ते प्रदूषण से वन संपदा हो रही है कम
बता दें कि डीपीओ ने कहा कि जलवायु परिवर्तन तथा बढ़ते प्रदूषण के कारण वन संपदा कम होती जा रही है. इस कारण धरती पर कहीं बाढ़ तो कहीं सुखाड़ हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आइसीडीएस की ओर से जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक-एक पौधे लगाए जाएंगे. जिससे वातावरण स्वच्छ रहेगा. प्रदूषण में कमी आएगी.
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेड़ लगाने से वहां का वातावरण शुद्ध रहेगा. इस पहल से वन संपदा में बढ़ोतरी होगी. साथ ही एक से 30 सितम्बर तक पोषण माह का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सदर, बहादुरपुर, जिला मिशन समन्वयक ऋषि कुमार, वन स्टॉप सेंटर की अजमतुन निशा आदि शामिल थे.
हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को होगा मतदान, 8 October को आएंगे रिजल्ट