20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: हराही के साथ दिग्घी तालाब की स्थिति भी नारकीय, उपला रही मरी मछलियां

Darbhanga News:तालाब के पानी की सतह मरी हुई मछलियां उपला रही हैं. इन मछलियों से दुर्गंध उठ रहा है, जिससे आस-पास रहने वालों के लिए सांस लेना मुश्किल हो रहा है.

Darbhanga News: दरभंगा. लोक आस्था का महापर्व छठ जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, उसी अनुपात में शहर के तालाब घाटों की दयनीय स्थिति की झलक आम होती जा रही है. हराही तालाब की दमघोंटू गंदगी निकालने में एक तरह से नाकाम निगम प्रशासन के समक्ष अब दिग्घी तालाब को लेकर बड़ी समस्या सामने आ गयी है. तालाब से जलकुंभी निकाल ली गई. घाटों को कमोबेश साफ कर दिया गया, बावजूद छठ व्रती अर्घ अर्पित करने के लिए सशंकित हैं. कारण तालाब के पानी की सतह मरी हुई मछलियां उपला रही हैं. इन मछलियों से दुर्गंध उठ रहा है, जिससे आस-पास रहने वालों के लिए सांस लेना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में इस तालाब के घाट पर छठ अर्घ अर्पण को लेकर व्रतियों के साथ श्रद्धालुओं की चिंता बढ़ गयी है. विकट स्थिति को लेकर निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी गहराने लगा है.

तरह-तरह की हो रही चर्चा

इधर, पानी की सतह पर तैर रही मरी मछलियों के बाबत तरह-तरह की बातें लोग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि शनिवार की दोपहर करीब एक बजे तालाब के पानी में किसी ने दवा डाल दी थी. इस कारण मछलियां मर गयी हैं. हालांकि जानकारी मिलते ही मरी हुई मछलियों को निकालने में सफाई कर्मी जुट गये हैं. जोन प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मरी मछलियों को छानकर निकाला जा रहा है. नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ ने बताया कि पानी की सतह पर तैर रही मरी हुई मछलियों को हटाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें